भगवान के रिकॉर्ड की बराबरी से चूके किंग ऑफ चेज, कीवियों के खिलाफ मचाया धमाल

विराट कोहली ने एक बार टीम को मुश्किल से उबारते हुए विश्व कप में जीत दिलाई और टीम इंडिया को अंक तालिका में टॉप पर पहुंचाने में अहम योगदान दिया। लेकिन सचिन तेंदुलकर के महारिकॉर्ड की बराबरी से 5 रन के अंतर से चूक गए।

विराट कोहली

धर्मशाला: विश्व कप 2023 में किंग कोहली का धमाल कीवियों के खिलाफ धर्मशाला में भी जारी रहा। विराट कोहली ने एक बार फिर मुश्किल परिस्थितियों में टीम के लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम को जीत दिलाई। इस कोशिश में विराट दुर्भाग्यशाली रहे और टीम को जीत के मुहाने पर पहुंचाने के बाद पवेलियन लौट गए। विराट 95 रन बनाने के बाद शतक जड़ने की कोशिश में लपके गए और पवेलियन लौट गए।

संबंधित खबरें

लगातार दूसरा शतक जड़ने से चूके

संबंधित खबरें

किंग ऑफ चेज के नाम से मशहूर विराट ने अपनी इस काबीलियत का एक बार फिर प्रदर्शन किया और टीम की जीत में अहम भूमिका अदा की। विराट ने अपनी 95 रन की पारी के दौरान 104 गेंद का सामना किया और इस दौरान 8 चौके और 2 छक्के जड़े। विराट अगर शतक जड़ने में सफल होते तो वो वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेते। सचिन के नाम 49 शतक हैं वहीं विराट के खाते में 48 एकदिवसीय शतक हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed