लॉर्ड्स की धाकड़ पारी देख विराट कोहली ने पढ़े बेन स्टोक्स की तारीफ में कसीदे

विराट कोहली ने लॉर्ड्स टेस्ट की चौथी पारी में बेन स्टोक्स की खेली साहसी पारी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने बेन स्टोक्स को एक बार फिर सबसे प्रतिस्पर्धी विरोधी खिलाड़ी करार दिया है।

VIRAT KOHLI BEN STOKES

विराट कोहली और बेन स्टोक्स

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पर्व कप्तान विराट कोहली ने रविवार को एशेज सीरीज के लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट की चौथी पारी में इंग्लैंड के कप्तान बने स्टोक्स की आतिशी पारी देखने के बाद उनकी जमकर तारीफ की है। जीत के लिए चौथी पारी में 371 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लैंड की टीम 327 रन बनाकर ढेर हो गई और 43 रन के अंतर से मैच गंवा दिया।

स्टोक्स की शानदार पारी पर फिरा पानी

बेन स्टोक्स अकेले जीत और ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच बाधा बने रहे। उन्होंने 155 रन की आतिशी पारी खेली। जिसमें 9 चौके और 9 छक्के शामिल थे। 302 के स्कोर पर स्टोक्स हेजलवुड की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में लपके गए। इसके साथ ही इंग्लैंड के जीत के अरमानों पर पानी फिर गया और स्टोक्स की शानदार पारी बेकार चली गई।

सबसे प्रतिस्पर्धी विरोधी खिलाड़ी

विराट ने ट्वीट करके कहा, मैंने बेन स्टोक्स को अपने करियर का सबसे प्रतिस्पर्धी विरोधी खिलाड़ी बताकर मजाक नहीं किया था। उन्होंने एक बार फिर सर्वोच्च गुणवत्ता वाली पारी खेली लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम फिलहाल बेहतर है।

बगैर लॉयन के कंगारुओं ने दर्ज की जीत

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को लॉर्ड्स में नॉथन लॉयन के बगैर मात दी। मैच की चौथी पारी में इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने लगातार विकेट चटकाए। बेन स्टोक्स के मैदान पर आने के बाद दो शतकीय साझेदारियां हुईं लेकिन कंगारू खिलाड़ी उनसे भी पार पाने में सफल रहे।

शिखर धवन ने बताई साहसी पारी

वहीं टीम इंडिया से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने लॉर्ड्स टेस्ट के रोमांचक तरीके से खत्म होने के बाद कहा, लॉर्ड्स में क्या रोमांचक अंदाज में मैच खत्म हुआ! ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे एशेज टेस्ट में शानदार जीत दर्ज की। बेन स्टोक्स को उनकी साहसी पारी के लिए बहुत बधाई। उनकी ये पारी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पारियों में से एक है। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई खेल भावना मैच में प्रबल साबित हुई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited