ODI वर्ल्ड कप से पहले कोहली ने की बाबर आजम की तारीफ, बताए पहली मुलाकात पर क्या हुई थी बातचीत
ODI World Cup 2023, Virat Kohli vs Babar Azam: भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन होना है। इस दौरान भारत का सामना पाकिस्तान से होगा। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम की जमकर तारीफ की। उन्होंने बाबर की तारीफ में कई बातें बताई।
विराट कोहली के साथ बाबर आजम। (फोटो- ICC Cricket)
ODI World Cup 2023, Virat Kohli vs Babar Azam: क्रिकेट के महाकुंभ की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। पहली बार भारत के अकेले मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होने जा रहा है। इस महामुंभ का आगाज 5 अक्टूबर से होगा। टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर चुकी टीमों ने जोर शोर से तैयारी भी शुरू कर दी है। लेकिन टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम की जमकर तारीफ की है। उन्होंने न केवल उनकी जमकर तारीफ की, बल्कि पहली बार मुलाकात के दौरान हुई बातचीत के बारे में भी जानकारी दी। संबंधित खबरें
बाबर की तारीफ में क्या बोले कोहली
स्टार स्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम के साथ हुई पहली मुलाकात को याद किया। इस दौरान विराट कोहली ने कहास कि मेरी उनसे पहली बातचीज 2019 वनडे वर्ल्ड कन के दौरान मैनचेस्टर में खेल के बाद हुई थी। आगे कोहली ने कहा कि हम बैठे और खेल के बारे में बात की। मैंने पहले दिन से ही उनमें बहुत सम्मान और आदर देखा। इसमें कोई बदलाव नहीं आया है। इसके बावजूद कि संभवत: वह सभी प्रारुपों में दुनिया के टॉप बललेबाज है। वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। मैंने उन्हें खेलते हुए देखना हमेशा पसंद किया है। संबंधित खबरें
आगामी दिनों में दोनों होंगे आमने-सामने
आने वाले दिनों टीम इंडिया का सामना चिर प्रतिद्वंद्वी टीम पाकिस्तान टीम से होगी। 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप में भारत का सामना पाकिस्तान से होगा। इस दौरान विराट कोहली और बाबर आजम की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिल सकती है। यह मुकाबला 2 सितंबर को श्रीलंका में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें वनडे वर्ल्ड कप में भिड़ने उतरेंगी। यह मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। इस दौरान भी कोहली और बाबर का रोमांचक देखने को मिल सकता है। क्रिकेट फैंस को भी इस रोमांचक मुकाबले का बेसर्बी से इंतजार है। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शेखर झा author
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited