केएल राहुल के बाद अब यह खिलाड़ी भी पहुंचा भगवान की शरण में

Virat Kohli With Anushka Sharma: भारतीय टीम के खिलाड़ी केएल राहुल के बाद अब टीम का एक और खिलाड़ी महाकाल के दर्शन करने पहुंचे। भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंचे और भस्म आरती में शामिल हुए।

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा। (फोटो- ट्विटर से)

Virat Kohli With Anushka Sharm: खराब प्रदर्शन से जूझ रहे केएल राहुल के बाद भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भगवान के दर्शन करने पहुंचे। दोनों ने भस्म आरती में हिस्सा लिया। इस दौरान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा नंदी हॉल में आम लोगों के बीच बैठकर आशीर्वाद लिया। मंदिर के अंदर पूजा करते हुए विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की फोटो सोशोल मीडिया पर जमक वायरल हो रही है। इस फोटो में दोनों मंदिर के गर्भगृह में पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं।

दोनों ने किया अभिषेक

भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भस्म आरती के बाद मंदिर के गर्भगृह में पहुंचकर अभिषेक किया। इस दौरान विराट कोहली रुद्राक्ष की माला और धोती पहने, अनुष्का शर्मा साड़ी में नजर आईं।

End Of Feed