IND vs SA: मैदान पर अचानक बजा 'राम सिया राम' फिर विराट के रिएक्शन ने जीत लिया दिल, देखें वीडियो
Virat Kohli reacts to Ram Siya Ram: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बार फिर से अपने फैंस का दिल जीत लिया है। उनका दूसरे टेस्ट मैच के दौरान एक वीडियो हर तरफ वायरल हो रहा है।
विराट कोहली (फोटो- AP/Screengrab twitter)
Virat Kohli reacts to Ram Siya Ram: भारत और द.अफ्रीका के बीच केपटाउन में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया है। एक तरफ जहां मैच में मोहम्मद सिराज धमाल मचा रहे थे वहीं दूसरी ओर विराट कोहली एक बार फिर से अपने फैंस का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे थे।
पहले सत्र में जहां भारत की शानदार गेंदबाजी चर्चा का विषय रही, वहीं स्टेडियम में भजन बजने के बाद विराट कोहली की प्रतिक्रिया भी वायरल हो गई।केपटाउन में राम सिया राम भजन बजने के बाद विराट कोहली ने तुरंत प्रतिक्रिया दी। भारत के पूर्व कप्तान ने हाथ जोड़कर फैन्स का दिल जीत लिया। भजन आमतौर पर तब बजाया जाता है जब केशव महाराज मैदान पर होते हैं।
भारत के लिए यादगार रहा पहला सत्र
भारत के लिए पहला सत्र यादगार रहा और घरेलू टीम द्वारा पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद भारत ने दक्षिण अफ्रीका को मात्र 55 रन के कुल स्कोर पर आउट कर दिया। मोहम्मद सिराज ने गेंद से चमक बिखेरी और छह विकेट झटके। उन्हें मुकेश कुमार और जसप्रित बुमरा से अच्छी सहायता मिली, जिन्होंने दो-दो विकेट लिए।
सिराज ने भारत को पहली सफलता दिलाई और चौथे ओवर में एडेन मार्कराम को आउट किया। उन्होंने अपने अगले ओवर में डीन एल्गर का विकेट लिया। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने टोनी डी ज़ोरज़ी, डेविड बेडिंघम, मार्को जानसन और काइल वेरिन के प्रमुख विकेट लिए। उन्होंने अपना स्पेल 9-0-15-6 के आंकड़े के साथ समाप्त किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
SIddharth Sharma author
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited