IND vs PAK: शाहीन के रोहित को बोल्ड करने पर ऐसा था विराट का रिएक्शन, देखिए वायरल वीडियो

Virat Kohli's reaction on Shaheen Afridi dismissing Rohit Sharma goes viral: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 के मैच में शाहीन अफरीदी ने रोहित शर्मा को जिस अंदाज में बोल्ड किया, उसे देखकर विराट कोहली भी दंग रह गए और उनका रिएक्शन कैमरे में कैद भी हो गया। अब ये सोशल मीडिया पर वायरल है।

विराट कोहली का रिएक्शन वायरल हुआ

IND vs PAK, Virat Kohli viral reaction: भारत-पाकिस्तान एशिया कप 2023 मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम इंडिया के ओपनर्स पिच पर उतरे। लेकिन जैसा सोचा था वैसा हुआ नहीं। पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने ऐसा कहर ढाया कि भारत एक समय पर 66 रन पर अपने चार विकेट खो चुका था। इसमें सबसे पहला विकेट था रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का जिनको अफरीदी ने एक बेहतरीन गेंद पर बोल्ड कर दिया। इस पर विराट कोहली का रिएक्शन वायरल हो रहा है।

रोहित शर्मा आए और 21 गेंदों में 11 रन बनाकर संघर्ष कर रहे थे, तभी पांचवें ओवर की अंतिम गेंद पर शाहीन अफरीदी ने एक बेहतरीन गेंद पर रोहित शर्मा को बोल्ड कर दिया। इस गेंद का वीडियो देखते-देखते सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा, इसकी बड़ी वजह रही अफरीदी की बेमिसाल गेंद। वहीं, दूसरी तरफ कैमरे ने भारतीय ड्रेसिंग रूम में भी एक चेहरा कैद किया। ये चेहरा था विराट कोहली का।

विराट कोहली ने जैसे ही अफरीदी की इस शानदार गेंदबाज पर रोहित को बोल्ड होते देखा, उनकी आंखें खुली की खुली रह गईं। वो दंग थे। आखिरी इसके ठीक बाद उन्हीं को पिच पर उतरना था। देखते-देखते ये फोटो सोशल मीडिया पर मीम्स की शक्ल में वायरल होने लगी। वैसे, कुछ ही देर बाद अफरीदी ने विराट को भी कुछ इसी अंदाज में बोल्ड करके पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

End Of Feed