Virat Kohli Record in Knockout: नॉकआउट के शेर हैं किंग कोहली, क्या इंग्लैंड के खिलाफ गरजेंगे चेज मास्टर

Virat Kohli Record Knockout Match, Semi Final: विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भले ही कुछ नहीं कर पाए हो लेकिन नॉकआउट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। यही कारण है कि इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में पूरी टीम उनकी ओर आशा की नजर से देख रही है। विराट ने 4 नॉकआउट मैच में 144 की औसत और 152 की स्ट्राइक रेट से 288 रन बनाए हैं। कोहली दो बार नाबाद रहे हैं और उन्होंने हर बार अर्धशतकीय पारी खेली है।

विराट कोहली (साभार-TNN)

Virat Kohli Record Knockout Match: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पूरे कैंपेन में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है। लीग स्टेज का मुकाबला हो या फिर सुपर-8 का कठिन दौर हर बार टीम इंडिया निखर कर सामने आई है। अब तक अजेय रही टीम इंडिया अब सेमीफाइनल में इंग्लैंड के सामने उतरेगी।

पिछले कुछ सालों में नॉकआउट के रिकॉर्ड को देखें तो भारतीय फैंस के साथ-साथ टीम इंडिया के लिए भी यह चिंता की बात है। 2013 के बाद टीम इंडिया ने आईसीसी टूर्नामेंट के 9 नॉकआउट मुकाबले खेले हैं और सब में उसे हार मिली है जिसमें 4 सेमीफाइनल और 4 फाइनल मुकाबला शामिल है।

विराट को दिखाना होगा दम

यदि टीम इंडिया को इन आंकड़ों को बदलना है तो जरूरी है कि रोहित शर्मा के साथ-साथ विराट का भी बल्ला चले। विराट का बल्ला अभी तक शांत रहा है। लेकिन नॉकआउट मैच में विराट के पिछले प्रदर्शन को देखते हुए टीम को उनसे काफी उम्मीदें हैं। नॉकआउट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में विराट टॉप पर हैं। यही कारण है कि खराब फॉर्म के बावजूद टीम उनकी ओर दिख रही है।

End Of Feed