'बहुत-बहुत धन्यवाद' PM Modi के ट्वीट पर आया विराट का जवाब, ऐसे जताया आभार

Virat Kohli reply to PM Modi Tweet: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद विराट कोहली रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ से फोन पर बातचीत की। पीएम ने एक्स पर तीनों के लिए अलग-अलग ट्वीट भी किया और उनका आभार जताया। इस पर अब रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली ने भी जवाब दिया है।

PM Modi virat kohli

विराट कोहली नरेंद्र मोदी (फोटो- ँPIB X)

Virat Kohli reply to PM Modi Tweet: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 रनों से द.अफ्रीका को हरा दिया। इसी के साथ टीम ने 11 साल बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की। इस जीत के बाद रोहित-कोहली ने टी20ई से संन्यास ले लिया। ये जीत पूरे देश के लिए बेहद खास थी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीत के बाद विराट कोहली रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ से फोन पर बातचीत की। पीएम ने एक्स पर तीनों के लिए अलग-अलग ट्वीट भी किया और उनका आभार जताया। इस पर अब रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली ने भी जवाब दिया है।

पीएम मोदी ने विराट कोहली से फोन पर बातचीत करने के बाद एक्स पर ट्वीट में लिखा था कि 'प्रिय @imVkohli आपसे बात करके खुशी हुई। फाइनल की पारी की तरह ही आपने भारतीय बल्लेबाजी को शानदार तरीके से संभाला है। आप खेल के सभी रूपों में चमके हैं। टी20 क्रिकेट को आपकी कमी खलेगी लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि आप नई पीढ़ी के खिलाड़ियों को प्रेरित करते रहेंगे।' पीएम मोदी के इस ट्वीट को जमकर पसंद किया जा रहा है।

विराट कोहली ने जताया आभार

पीएम मोदी के ट्वीट पर जवाब देते हुए कोहली ने एक्स पर लिखा कि 'प्रिय @narendramodiसर, आपके बहुत ही दयालु शब्दों और हमेशा आपके समर्थन और प्रोत्साहन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। इस टीम का हिस्सा बनना सौभाग्य की बात है, जिसने कप को घर लाया है। हम पूरे देश को मिली खुशी से बहुत प्रभावित और अभिभूत हैं।'

रोहित शर्मा ने भी दिया जवाब

रोहित शर्मा ने भी पीएम मोदी के ट्वीट का जवाब देते हुए एक्स पर लिखा कि ' आपके दयालु शब्दों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद@narendramodi सर। टीम और मैं कप को घर लाने में सक्षम होने पर बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं और वास्तव में इस बात से अभिभूत हैं कि इसने सभी को कितनी खुशी दी है।'

कोहली और रोहित ने किया शानदार अंत

रोहित और कोहली दोनों ने ही टी20 विश्व कप जीत के साथ भारत के लिए अपने टी20I करियर का शानदार अंत किया। कोहली ने प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार मिलने के बाद कहा कि युवा प्रतिभाओं के लिए टीम को आगे ले जाने का समय आ गया है। वहीं रोहित शर्मा ने भी अपनी टीम को जीत दिलाकर अपने टी20 करियर का सुखद अंत किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited