IND vs SA 3rd T20I: तीसरे टी20 में नहीं खेलेंगे विराट और राहुल, जानिए वजह

Virat Kohli rested in third T20I against South Africa: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान व धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली और केएल राहुल को आराम दिया गया है। भारतीय टीम के गुवाहाटी में रविवार को श्रृंखला अपने नाम करने के बाद कोहली सोमवार की सुबह मुंबई रवाना हो गए। भारत ने दो टी20 जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है।

विराट कोहली (AP)

India vs South Africa 3rd T20I, Virat Kohli rested: टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को टी20 सीरीज के पहले व दूसरे मुकाबलों में मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया है, अब तीसरा व अंतिम टी20 मैच महज एक औपचारिकता है, ऐसे में ये तय था कि कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। इसी कड़ी में ताजा खबर आ गई है कि विराट कोहली और केएल राहुल को तीसरे टी20 से आराम दिया गया है।

संबंधित खबरें

भारतीय टीम के गुवाहाटी में रविवार को सीरीज अपने नाम करने के बाद विराट कोहली सोमवार की सुबह मुंबई रवाना हो गए। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘उन्हें (कोहली) अंतिम टी20 मैच से विश्राम दिया गया है।’’

संबंधित खबरें

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम मैच के बाद भारतीय टीम मुंबई जाएगी जहां कोहली और राहुल टीम से जुड़ेंगे। भारतीय टीम टी20 विश्व कप में खेलने के लिए छह अक्टूबर को मुंबई से ही ऑस्ट्रेलिया के रवाना होगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed