होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

सुरेश रैना ने बताया, विराट कोहली की क्यों हुई टी20 टीम में वापसी?

सुरेश रैना ने बताया है कि भारतीय टी20 टीम में 14 महीने लंबे अंतराल के बाद विराट कोहली की वापसी किस वजह से हुई है?

Virat KohliVirat KohliVirat Kohli

विराट कोहली

इंदौर: भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप 2024 से पहले अपनी आखिरी टी20 सीरीज में अफगानिस्तान से दो-दो हाथ कर रही है। सीरीज के लिए 14 महीने लंबे अंतराल के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली की भारतीय टी20 टीम में वापसी हुई है। दोनों ही खिलाड़ी साल 2022 के इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में हार के बाद से भारतीय टी20 टीम से बाहर थे। इस दौरान बोर्ड ने कई खिलाड़ियों को आजमाया लेकिन अंत में फिर बहस विराट और रोहित जैसे खिलाड़ियों पर आकर टिक गई। लंबी बहस और चर्चा के दौर के बाद दोनों टी20 टीम में वापसी करने में सफल रहे।

चेज करते हुए भारत ने जीते 19 में से 17 मैच

ऐसे में सुरेश रैना ने बताया है कि विराट कोहली की टी20 टीम में वापसी क्यों हुई है। रैना ने कहा, विराट कोहली के टीम में रहते भारपिछले 19 मैच में से 17 में जीत दर्ज की। जब आप चेज करते हैं तब आप अपने दिमाग में कैलकुलेशन करते हैं इसलिए चेज मास्टर विराट कोहली को वापस टीम में बुलाया गया है।

और कोई नहीं है विराट जैसा

विराट कोहली को क्रिकेट की दुनिया में किंग ऑफ चेज के नाम से पुकारा जाता है। वनडे और टी20 दोनों ही फॉर्मेट में लक्ष्य का सफलतापूर्व पीछा करने की उनकी काबीलियत कमाल की है। टीम इंडिया को इस लिहाज से उनका उत्तराधिकारी अभी तक नहीं मिल सका है। पिछले विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में विराट ने जिस अंदाज में टीम इंडिया को जीत दिलाई वो इतिहास के पन्नों में सर्वश्रेष्ठ टी20 पारी के रूप में दर्ज हो चुकी है। ऐसे में विराट कोहली का टी20 विश्व कप की टीम में होना एक अलग तरह का आत्मविश्वास टीम और भारतीय प्रशंसकों को देता है।

End Of Feed