आप इतने शतक कैसे बनाते हैं, विराट ने खोला अपने 75 शतकों का राज

विराट कोहली ने अहमदाबाद टेस्ट मैच में 186 रन की पारी खेलने के बाद कोच राहुल द्रविड़ से बातचीत की है। इस बातचीत के दौरान उन्होंने कई मजेदार खुलासे किए हैं। इसके अलावा उन्होंने कोच के हर सवाल का जवाब बड़ी ही ईमानदारी से दिया है। कोहली को 28वां शतक लगाने के लिए 42 पारी का इंतजार करना पड़ा।

विराट कोहली और राहुल द्रविड़

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा मैच भले ही ड्रॉ पर खत्म हुआ हो, लेकिन विराट कोहली की 186 रन की पारी ने इस टेस्ट को हमेशा के लिए यादगार बना दिया। विराट ने इस मैच लगभग 5 सेशन तक बल्लेबाजी की और 364 गेंद में 186 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी में केवल 15 चौके जड़े। यह उनके स्वभाव के बिल्कुल विपरित है। शायद यही वजह है कि उन्होंने इस पारी में अपने टेस्ट करियर का दूसरा सबसे स्लो शतक जड़ा। उन्होंने इसके लिए 241 गेंदे ली।
संबंधित खबरें

1,205 दिन बाद टेस्ट में शतक

संबंधित खबरें
विराट को इस टेस्ट शतक के लिए 1,205 दिनों का लंबा इंतजार करना पड़ा। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 27वां शतक बांग्लादेश के खिलाफ पिंक टेस्ट में नवंबर 2019 में लगाया था। इतना ही नहीं अहमदाबाद में खेली गई उनकी यह पारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर भी है। यह उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का 75वां शतक है।
संबंधित खबरें
End Of Feed