एशिया कप 2023 से पहले विराट कोहली ने बताया उन्हें ODI खेलना ज्यादा क्यों पसंद है

Virat Kohli on ODI Cricket, Asia Cup 2023: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान व दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का वनडे क्रिकेट में रिकॉर्ड इस बात का गवाह है कि उन्हें क्रिकेट का ये फॉर्मेट इतना क्यों पसंद है। विराट कोहली ने एशिया कप 2023 शुरू होने से ठीक पहले बताया है कि आखिर ये उनका पसंदीदा क्रिकेट फॉर्मेट क्यों है।

विराट कोहली (AP)

वनडे विश्व कप शुरू होने में अब जबकि कुछ सप्ताह का समय बचा है तब भारत के शीर्ष बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस प्रारूप के प्रति अपने लगाव के बारे में बात करते हुए कहा कि इसने उन्हें हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित किया। भारत में पिछले 10 वर्षों से आईसीसी का कोई खिताब नहीं जीता है लेकिन पांच अक्टूबर से शुरू होने वाले विश्वकप में उसे खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

विराट कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए वनडे में सफल होने के लिए तकनीकी चुनौतियों और रणनीतिक फैसला लेने के कौशल पर बात की। उन्होंने कहा,‘‘ मुझे वनडे क्रिकेट में खेलना पसंद है। मेरा मानना है कि वनडे क्रिकेट संभवतः एक ऐसा प्रारूप है जिसमें आपके खेल की संपूर्ण परीक्षा होती है। इसमें आपकी तकनीक, धैर्य, परिस्थितियों के अनुसार खेलने और खेल के विभिन्न चरणों में अलग-अलग तरह से खेलने के कौशल की परीक्षा होती है।’’

कोहली ने कहा,‘‘ इसलिए मेरा मानना है कि यह एक बल्लेबाज के रूप में आपकी परीक्षा लेता है और मुझे यह भी लगता है कि वनडे क्रिकेट ने मुझे हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया क्योंकि मुझे चुनौतियां पसंद है और मैं अपनी टीम की जीत के लिए परिस्थितियों के अनुसार खेलता हूं।’’

End Of Feed