'कभी रोहित-कोहली को ऐसे प्रार्थना करते..' पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने मोहम्मद रिजवान की जमकर लगाई क्लास

Danish Kaneria attacks Mohammed Rizwan: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद रिजवान को मैदान के बाहर उनकी लापरवाह हरकतों के लिए दानिश कनेरिया ने घेरा है।

मोहम्मद रिजवान

Danish Kaneria attacks Mohammed Rizwan: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान का प्रदर्शन भले ही निराशाजनक रहा हो। लेकिन टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने अब तक अपनी प्रतिभा का शानदार रुप दिखाया है। उन्होंने विश्वकप के इतिहास के सबसे बड़े रन चेज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। पाकिस्तान ने 345 रनों का लक्ष्य चेज किया था जिसमें रिजवान ने 131 रनों की शानदार पारी खेली थी।

संबंधित खबरें

हालांकि, रिज़वान मैदान पर अपनी लापरवाह हरकतों के कारण टूर्नामेंट के दौरान मैदान के बाहर विवाद में फंस गए हैं। पाकिस्तान-श्रीलंका मैच के बाद फिलिस्तीन और इज़राइल के बीच चल रहे संघर्ष के बारे में उनके ट्वीट ने क्रिकेट जगत में भी बहस छेड़ दी। इस पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने एक बार फिर से पाकिस्तानी विकेटकीपर की आलोचना की है।

संबंधित खबरें

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट दानिश कनेरिया ने दावा किया कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए धर्म पहली प्राथमिकता है। कनेरिया ने सवाल किया कि क्या उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद सिराज या मोहम्मद शमी जैसे भारतीय खिलाड़ियों को भी ऐसा करते देखा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed