IND vs AFG: फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, T20 में होगी किंग और हिटमैन की वापसी

Virat Kohli Rohit Sharma T20i Return: टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा की अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में टी20ई में वापसी हो सकती है। ये दोनों दिग्गज टी20 खेलने के लिए आतुर हैं।

विराट कोहली रोहित शर्मा (फोटो- ICC Twitter)

Virat Kohli Rohit Sharma T20i Return: भारत और अफगानिस्तान के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज का आयोजन 11 जनवरी से किया जाने वाला है। टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत की आखिरी टी20 सीरीज के लिए 5 जनवरी को टीम का ऐलान किया जा सकता है। इससे पहले भारतीय फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल इस सीरीज में चेज मास्टर विराट कोहली और हिटमैन रोहित शर्मा की टी20 में वापसी हो सकती है।

भारतीय चयनकर्ता शुक्रवार (5 जनवरी) को अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के लिए टीम की घोषणा करने वाले हैं। टीम की घोषणा से पहले, ऐसी खबरें हैं कि बल्लेबाजी सुपरस्टार विराट कोहली और रोहित शर्मा फिर से भारत के लिए टी20ई खेलने के इच्छुक हैं। टी20 विश्व कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में मेन इन ब्लू की 10 विकेट की शर्मनाक हार के बाद से इस जोड़ी ने भारत के लिए एक भी टी20 मैच नहीं खेला है।

कोहली-रोहित ने जताई टी20 में वापसी की इच्छा

End Of Feed