IND vs SL: रोहित-कोहली मानेंगे कोच गंभीर की बात, श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में ले सकते हैं भाग

Virat Kohli Rohit Sharma to play SL ODI: चेज मास्टर विराट कोहली और हिटमैन रोहित शर्मा की जोड़ी एक बार फिर से अपने फैंस का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में इन दोनों दिग्गजों की वापसी हो सकती है।

विराट रोहित (फोटो- AP)

Virat Kohli Rohit Sharma to play SL ODI: श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को सूचित किया है कि वे अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे। अगर ऐसा होता है तो ये दोनों दिग्गजों की टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद पहली बार मैदान पर वापसी होगी।

बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति की गुरुवार शाम को जूम कॉल के जरिए बैठक होने की उम्मीद है, क्योंकि बोर्ड सचिव जय शाह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के वार्षिक सम्मेलन के लिए श्रीलंका गए हैं। इस बैठक के बाद ही टीम का ऐलान भी किया जा सकता है। भारतीय वनडे टीम के साथ-साथ टी20ई को लेकर भी काफी चर्चा है। इसमें कप्तान कौन होगा इसे लेकर हार्दिक और सूर्या के बीच चयन बाकि है।

सूर्या को मिल सकती है कमान

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने बीसीसीआई के परामर्श से आखिरकार फैसला किया है कि सूर्यकुमार यादव तीन मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टी20 टीम की कमान संभालेंगे, जबकि रोहित वनडे में भारतीय टीम की कमान संभालना जारी रखेंगे। इंडियन एक्सप्रेस ने पहले बताया था कि सूर्यकुमार टी20ई में टीम की कप्तानी करने की कतार में थे, क्योंकि चयनकर्ता पंड्या को उनके पिछले फिटनेस रिकॉर्ड को देखते हुए कप्तान नियुक्त करने को लेकर निश्चित नहीं थे। पंड्या टी20 विश्व कप में भारत के उप-कप्तान थे।

End Of Feed