Virat Kohli बोले नहीं सोचा था कि ऐसा हो जाएगा, जानिए किस बारे में क्या-क्या कहा

Virat Kohli on his milestones and Records: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने एक बयान में सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड्स से उनकी हो रही तुलना पर बात करते हुए कहा कि उन्होंने नहीं सोचा था कि ऐसा भी कुछ हो जाएगा। इसके अलावा भी कोहली ने काफी कुछ कहा। आइए जानते हैं।

विराट कोहली (AP)

मुख्य बातें
  • विराट कोहली ने दिल खोलकर अपनी बात रखी
  • सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड्स से तुलना पर काफी कुछ कहा
  • कोहली बोले- सोचा ना था कि ऐसा कुछ हो जाएगा

Virat Kohli vs Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर के एकदिवसीय शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी करने की दहलीज पर खड़े भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने मंगलवार को कहा कि जब उन्होंने अपना करियर शुरू किया था तो उन्होंने इतने रन और शतक बनाने के बारे में कभी नहीं सोचा था।

कोहली मौजूदा एकदिवसीय विश्व कप में अच्छी फॉर्म में हैं और छह मैच में एक शतक और तीन अर्धशतक जड़ चुके हैं। उन्होंने 19 अक्टूबर को पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 103 रन की पारी खेलकर अपना 48वां वनडे शतक लगाया और अब तेंदुलकर के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी करने से सिर्फ एक शतक दूर हैं।

कोहली ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘अगर हम क्रिकेट के बारे में बात करें तो मैंने कभी भी इतना सब कुछ हासिल करने के बारे में नहीं सोचा था, जैसे कि मेरा करियर कहां है और भगवान ने ऐसे करियर तथा प्रदर्शन का आशीर्वाद दिया है।’’

End Of Feed