Virat Kohli ने विश्व कप में हो रहे उलटफेरों पर दिया बड़ा ज्ञान, सफल टीमों पर ध्यान देना है वजह

Virat Kohli on Turnarounds in World Cup 2023: टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इन दिनों विश्व कप 2023 में हो रहे उलटफेरों को लेकर बड़ी बात कही है। विराट कोहली के मुकाबिक जब आपका ध्यान सिर्फ अधिक सफल टीमों पर होगा तो उलटफेर होंगे।

विराट कोहली (AP)

मुख्य बातें
  • विश्व कप 2023: विराट कोहली ने उलटफेरों पर बयान दिया
  • सफल टीमों पर अधिक ध्यान देना उलटफेरों की वजह
  • अफगानिस्तान और नीदरलैंड ने किए हैं दो बड़े उलटफेर

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने बुधवार को कहा कि विश्व कप में कोई ‘बड़ी टीम’ नहीं हैं और इस टूर्नामेंट में जब लोग सिर्फ अधिक सफल टीमों की बात करते हैं तो उलटफेर की संभावना अधिक होती है। कोहली का यह बयान मौजूदा विश्व कप में दो बड़े उलटफेरों के बाद आया है। अफगानिस्तान ने रविवार को नयी दिल्ली में इंग्लैंड को 69 रन से हराया, वहीं नीदरलैंड ने मंगलवार को धर्मशाला में बारिश से बाधित मैच में दक्षिण अफ्रीका को 38 रन से हराकर इस खेल के इतिहास में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की।

विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार के मैच से पहले ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘विश्व कप में कोई बड़ी टीमें नहीं हैं। जब भी आप केवल अधिक सफल टीमों पर ध्यान केंद्रित करना शुरू करते हैं, तो निराशा होती है।’’ भारत 2007 विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ उलटफेर का शिकार हो चुका है। टीम इसके बाद हालांकि लगातार तीन बार इस टीम पर दबदबा बनाने में सफल रही है। कोहली ने कहा कि भारतीय टीम को बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन के खिलाफ सतर्क रहना होगा।

भारतीय बल्लेबाज ने कहा, ‘‘पिछले कुछ वर्षों में मैंने उनके (शाकिब) खिलाफ काफी खेला है। उनके पास अद्भुत नियंत्रण है. वह बहुत अनुभवी गेंदबाज हैं. वह नयी गेंद से भी बहुत अच्छी गेंदबाजी करते हैं। वह बल्लेबाज को फंसाने के लिए जाने जाते हैं और काफी किफायती रहते हैं।’’

End Of Feed