On This Day 2016: पाकिस्तान के खिलाफ इस भारतीय खिलाड़ी का बल्ला जमकर बरसा था, टीम को दिलाई थी जीत

Virat Kohli Against Pakistan: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए आज का दिन स्पेशल है, क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप 2016 में आज के दिन उनका बल्ला चिर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के खिलाफ जमकर चला था। तूफानी पारी खेलने के बाद विराट कोहली ने क्रिकेट के भगवान के प्रति दिखाए गए भाव के लिए आज भी याद किया जाता है।

विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर। (फोटो- जॉन्स के ट्विटर से)

Virat Kohli Against Pakistan: भारतीर टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली क्रिकेट के मैदान पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। उनके सामने कोई भी टीम क्यों न हो वे तूफानी पारी खेलने से नहीं चूकते हैं। यही डर सामने वाली टीमों के खिलाड़ियों में भी रहता है। विपक्षी टीम के गेंदबाज चाहते हैं कि कोहली को जल्द से जल्द आउट कर पवेलियन भेज दें और टीम को बड़ा स्कोर बनाने से भी रोक दें। ऐसा ही एक नजारा 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ देखने को मिला था। इस मुकाबले में विराट कोहली ने तूफानी पारी खेलकर पाकिस्तानी टीम के मुंह से जीत छीन ली थी। विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत को 6 विकेट से जीत दिलाई थी।

34 गेंद पर जड़ा था अर्धशतक

पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली के बल्ले से रनों की बारिश हुई थी। कोहली ने आक्रामक पारी खेलकर 34 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के की मदद से अर्धशतक पूरा किया था। विराट कोहली ने 148.64 की स्ट्राइक रेट से 37 गेंद पर सात चौके और एक छक्के की मदद से 55 रन की नाबाद पारी खेली थी। हालांकि, इस मैदान में युवराज सिंह और कप्तान एमएस धोनी ने भी कप्तानी पारी खेली थी। युवराज ने 104.34 की स्ट्राइक रेट से 23 गेंद पर एक चौका और एक छक्का की मदद से 24 रन बनाए थे, जबकि धोनी ने 144.44 की स्ट्राइक रेट से 9 गेंद पर एक छक्के की मदद से 13 रन की नाबाद पारी खेली थी।

End Of Feed