IND vs BAN: चेन्नई टेस्ट में किंग कोहली तोड़ेंगे सौरव गांगुली का रिकॉर्ड

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में विराट कोहली के पास सौरव गांगुली से आगे निकलने का मौका होगा। टीम इंडिया 45 दिन के लंबे ब्रेक के बाद दोबारा मैदान में उतरेगी। पहला टेस्ट 19 सितंबर को चेन्नई में खेला जाएगा।

विराट कोहली (साभार-ICC)

IND vs BAN: 45 दिन के ब्रेक के बाद टीम इंडिया दोबारा एक्शन में नजर आएगी। फैंस की नजर विराट कोहली पर होगी जो टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद पहली बार रेड बॉल क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। पूर्व भारतीय कप्तान ने जनवरी 2024 के बाद से कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। भारत-बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से चेन्नई में शुरू होगा। इस मुकाबले में विराट कोहली के पास भारत के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई प्रमुथ सौरव गांगुली से आगे निकलने का मौका होगा। चेन्नई टेस्ट में जैसे ही विराट मैदान में उतरेंगे वह सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में सौरव गांगुली से आगे निकल जाएंगे।
फिलहाल विराट और सौरव गांगुली दोनों के नाम 113-113 टेस्ट है। विराट चेन्नई में अपना 114वां टेस्ट खेलने उतरेंगे। पूर्व भारतीय कप्तान ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। शुरुआती संघर्षों के बाद, विराट ने प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह पक्की कर ली और 2011/12 सीजन से वह नियमित रूप से खेल रहे हैं।
गांगुली ने 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ़ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर यादगार शुरुआत की और शतक के साथ अपने करियर की शुरुआत की। गांगुली की सफलता ने उन्हें भारत के सभी फॉर्मेट का कप्तान बना दिया। भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे गांगुली ने अपने कप्तानी करियर का अंत 49 मैचों में 21 जीत के साथ किया। विराट, जो भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं, ने टीम को 68 मैचों में 40 जीत दिलाई।
End Of Feed