धोनी ही नहीं एबी डिविलियर्स भी हैं विराट के पक्के दोस्त, खुद कोहली ने बताया कैसे की थी मदद

विराट कोहली ने धोनी के अलावा मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स के बारे में खुल कर बात की है। उन्होंने एक किस्सा शेयर किया है, जिससे साबित होता है कि उनकी लाईफ में एबी डिविलियर्स का सुझाव कितना मायने रखता है। उन्होंने 2018 इंग्लैंड दौरे का जिक्र किया है।

team india odi squad.

विराट कोहली

एशिया कप 2022 से पहले विराट कोहली के लिए कुछ साल बेहद निराशाजनक रहे थे। यहां तक की आलोचक टीम में उनकी जगह को लेकर भी सवाल खड़े करने लगे थे। ऐसे वक्त में जब विराट कोहली अपने फॉर्म को लेकर परेशान थे और इसे बेहतर करने के लिए हरसंभव प्रयास करने में लगे थे, तब उनका हाल-चाल एमएस धोनी के अलावा एक और शख्स एबी डिविलियर्स ने जाना था।

कोहली ने खुद सुनाया किस्सा

विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की दोस्ती का किस्सा पूरा क्रिकेट जगत जानता है। न केवल आरसीबी में साथ रहते हुए बल्कि उसके बाद भी वह डिविलियर्स से बातचीत करते रहते हैं। ऐसा ही एक किस्सा कोहली ने आरसीबी की पॉडकास्ट में सुनाया, जिसमें उन्होंने जिक्र किया कि कैसे डिविलियर्स ने फोन पर उनकी मदद की थी।

उन्होंने कहा '2018 में इंग्लैंड दौरे से पहले जब मैं काउंटी क्रिकेट नहीं खेल सका और थोड़ा परेशान और नर्वस था तो मैंने उस दौरान एबी डिविलियर्स से बात की। उन्होंने मुझसे कहा यह 2014 नहीं है और आप वही खिलाड़ी नहीं हैं जो हुआ करते थे। उनसे बात करके मैं काफी रिलेक्स महसूस कर रहा था।

इससे पहले भी कोहली ने डिविलियर्स को लेकर बात की है कि जब भी उन्हें किसी टॉपिक पर उनसे सलाह लेनी होती है वह बेझिझक होकर डिविलियर्स से बात कर लेते हैं।

इसके अलावा आरसीबी के इस पॉडकास्ट में विराट ने एमएस धोनी के साथ उनकी बॉडिंग और कप्तानी रिकॉर्ड को लेकर भी बात की है। विराट ने साउथ अफ्रीका के एक अन्य खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस के बारे में भी बात की है, जो वर्तमान में आरसीबी के कप्तान भी हैं। उन्होंने कहा 'वह पहले ऐसे इंसान थे, जिन्होंने उन्हें बताया कि आरसीबी क्या प्लानिंग करने जा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited