कोहली के लिए IPL ट्रॉफी क्या मायने रखती है, उनके इस बयान से पता चलता है

RCB Unbox Event: आरसीबी अनबॉक्स इवेंट के दौरान विराट कोहली ने जो कहा वह इस बात को समझने के लिए काफी है कि उनके लिए आईपीएल जीतना कितना मायने रखता है। कोहली ने इस इवेंट के दौरान बताया कि वह एक बार फील करना चाहते हैं कि आईपीएल जीतकर कैसा लगता है।

विराट कोहली आरसीबी अनबॉक्स इवेंट (साभार-RCB)

RCB Unbox Event: आईपीएल के 16 साल हो गए हैं, लेकिन आरसीबी के साथ-साथ विराट का ट्रॉफी उठाने का सपना अब भी अधूरा है। वर्ल्ड क्रिकेट की पहचान माने जाने वाले विराट ने हर वो चीज हासिल की है जो किसी क्रिकेटर का सपना होगा है। लेकिन इसके बावजूद विराट के लिए आईपीएल जीतना कितना मायने रखता है उसे उनके इस बयान से पता चलता है। आरसीबी अनबॉक्स इवेंट के दौरान उन्होंने जो कहा वह केवल उनका नहीं बल्कि तमाम आरसीबी फैंस के दर्द को दिखाता है। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने उम्मीद जतायी है कि वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) महिला डब्ल्यूपीएल की जीत की उपलब्धि का अनुकरण करने और 22 मार्च से शुरू होने वाले आगामी चरण में टीम की कैबिनेट में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ट्रॉफी जोड़ने की कोशिश करेंगे।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स को हराकर महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के दूसरे चरण में ही खिताब जीत लिया। लेकिन फ्रेंचाइजी की पुरुष टीम पिछले 16 वर्षों से खिताब जीतने के पल का इंतजार कर रही है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ‘आरसीबी अनबॉक्स’ कार्यक्रम के दौरान कोहली ने कहा, ‘‘उनका ट्राफी जीतना शानदार था। जब उन्होंने यह (डब्ल्यूपीएल) खिताब जीता तो हम देख रहे थे। उम्मीद है कि हम ट्रॉफियों को दोगुना करेंगे जो सच में बहुत खास होगा। ’’

कोहली और आरसीबी का 17वां सीजन

विभिन्न पक्षों की लंबे समय से चली आ रहे अनुरोध पर ध्यान देते हुए इस साल आईपीएल से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का नाम आधिकारिक तौर पर ‘रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु’ कर दिया गया है जो शहर की परंपरा के सम्मान का प्रतीक है। कोहली का यह आईपीएल 2024 में आरसीबी के साथ 17वां चरण होगा। उन्होंने कहा कि वह इस साल आईपीएल ट्रॉफी जीतने के सपने को हकीकत में बदलने के लिए अपने कौशल और अनुभव पर निर्भर होंगे।

End Of Feed