Virat Kohli: टेस्ट सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका से अचानक भारत लौटे विराट कोहली, ये है वजह

IND vs SA Test Series, Virat Kohli Returns To India Due to Personal Reasons: भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका में मौजूद विराट कोहली अचानक स्वदेश लौट गए हैं। टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से शुरू हो रही है, लेकिन विराट फिलहाल घर लौट गए हैं। ताजा खबरों के मुताबिक निजी कारणों से वो भारत लौटे हैं।

विराट कोहली (AP)

मुख्य बातें
  • भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा 2023
  • भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज से पहले अचानक विराट स्वदेश लौटे
  • निजी कारणों से विराट कोहली भारत लौटे हैं

Virat Kohli, IND vs SA Test Series 2023: भारतीय क्रिकेट टीम और मेजबान दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के बीच 26 दिसंबर से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सहित कुछ अन्य टीम के साथ जुड़ गए थे। लेकिन अचानक टीम इंडिया के पूर्व कप्तान व दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली स्वदेश लौट गए हैं। ताजा खबरों के मुताबिक विराट निजी कारणों से इमरजेंसी में भारत लौटे हैं।

विराट कोहली कुछ ही दिन पहले दक्षिण अफ्रीका पहुंचकर भारतीय टीम से जुड़े थे, उन्हें टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले प्रिटोरिया में तीन दिवसीय अभ्यास मैच में हिस्सा लेना था लेकिन बताया जा रहा है कि कोहली तीन दिन पहले ही टीम प्रबंधन और बीसीसीआई से इजाजत लेकर अचानक स्वदेश लौट आए हैं।

कोहली के अचानक भारत लौटने का कारण निजी इमरजेंसी बताई जा रही है, हालांकि ये स्पष्ट नहीं है कि आखिर पूरा मामला क्या है। वहीं ये भी बताया गया है कि विराट कोहली आज (शुक्रवार) को वापस दक्षिण अफ्रीका लौट आएंगे और पहले टेस्ट की तैयारियों में जुटेंगे।

End Of Feed