नीदरलैंड के खिलाफ विराट कोहली ने तोड़े सचिन तेंदुलकर और क्रिस गेल के रिकॉर्ड

विराट कोहली ने टी20 विश्व कप 2022 में नीदरलैंड ने खिलाफ अर्धशतक जड़कर सचिन तेंदुलकर और क्रिस गेल के रिकॉर्ड तोड़ दिए। साथ ही उन्होंने डेविड वॉर्नर के ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर बनाए एक रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली।

विराट कोहली( Image Credit: AP)

सिडनी: लंबे अंतराल के बाद फॉर्म में लौटने वाले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली टी20 विश्व कप में जमकर कहर बरपा रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ 53 गेंद में नाबाद 82 रन की यादगार मैच जिताऊ पारी खेलकर टी20 विश्व कप में आगाज करने के बाद विराट ने गुरुवार को सिडनी में नीदरलैंड के खिलाफ 44 गेंद में 62 रन की नाबाद पारी खेली और टीम की जीत में अहम भूमिका अदा की।

संबंधित खबरें

सेना देशों में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले भारतीयअपनी इस पारी के दौरान विराट कोहली ने जैसे ही 37 गेंद में अर्धशतक पूरा किया वो सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़कर सेना (SENA) देशों में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। विराट के नाम दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में कुल मिलाकर 49 अर्धशतक हो गए हैं। जबकि सचिन 48 बार इन चार देशों में पचासा जड़ सके थे।

संबंधित खबरें

विराट ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अंतरराष्ट्रीय टी20 में सातवां अर्धशतक जड़ा। इसके साथ ही वो ऑस्ट्रेलियाई में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय टी20 अर्धशतक जड़ने के मामले में डेविड वॉर्नर के साथ साझा तौर पर पहले पायदान पर पहुंच गए हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed