टी20 वर्ल्ड कप के बादशाह हैं किंग कोहली, यकीन नहीं आता है तो देख लें ये आंकड़े
Virat Kohli T20 World Cup Record: हाल ही में विराट कोहली के टी20 क्रिकेट में स्ट्राइक को लेकर खूब चर्चा हुई थी, लेकिन आपको यह जानकार हैरानी होगी कि टी20 वर्ल्ड कप के ज्यादातर रिकॉर्ड कोहली के नाम है इसलिए हम उन्हें टी20 वर्ल्ड कप का सरताज कह रहे हैं।
विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप रिकॉर्ड (साभार-TNN)
- विराट का आखिरी टी20 वर्ल्ड कप
- टी20 वर्ल्ड कप के सरताज हैं विराट
- टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी विराट के नाम
Virat Kohli T20 World Cup Record: टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करने वाली है। लेकिन इससे पहले 1 जून को भारतीय टीम, बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र अभ्यास मैच खेलेगी। ऐसी खबरें आ रही है कि इस अभ्यास मैच में विराट कोहली मौजूद नहीं रहेंगे। हम इस वर्ल्ड कप में विराट की बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि बिना उनके टीम इंडिया 17 साल के सूखे को दूर नहीं कर सकती है।
अगर रोहित शर्मा को अपने आखिरी मौके में सफल होना है विराट की मदद लगेगी। हाल में टी20 क्रिकेट में विराट के स्ट्राइक रेट को लेकर काफी चर्चा हुई है। इसके बावजूद आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में विराट के आंकड़े के आस-पास भी कोई और बल्लेबाज नहीं है। यही कारण है कि हम उन्हें इस फॉर्मेट का भी बेताज बादशाह कह रहे हैं। आप कहेंगे कि क्रिकेट में तो आंकड़े ही बोलते हैं कहने से क्या होगा तो आपको बता दें विराट के आंकड़े ही बयां करते हैं कि वह इस फॉर्मेट के सरताज हैं।
टी20 क्रिकेट में क्या कहते हैं विराट के आंकड़े
टी20 क्रिकेट की बात करें तो सर्वाधिक रन के साथ-साथ टी20 वर्ल्ड कप में भी विराट का बल्ला खूब चला है। टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड भी किंग के नाम है। विराट ने टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक 1,141 रन बनाए हैं। इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक अर्धशतक का रिकॉर्ड भी कोहली के नाम है।
उन्होंने इस बड़े टूर्नामेंट में 14 अर्धशतक लगाए हैं। नॉकआउट मैच में भी विराट के नाम सर्वाधिक 288 रन है। नॉकआउट में सर्वाधिक 4 अर्धशतक भी किंग के नाम है। इसके अलावा विराट ने टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक प्लेयर ऑफ द मैच (7) और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट (2) कोहली के नाम है।
कोहली के लिए खास है यह टी20 वर्ल्ड कप
विराट कोहली के लिए यह टी20 वर्ल्ड कप बेहद खास है क्योंकि यह उनका आखिरी टी20 वर्ल्ड कप हो सकता है। विराट 35 साल के हैं और अगला टी20 वर्ल्ड कप साल 2026 में होना है। उस वक्त विराट की उम्र 37 साल से ज्यादा होगी और इस बात की संभावना बेहद कम है कि वह कम से कम इस फॉर्मेट को खेलते रहेंगे। यही कारण है कि एक खिलाड़ी के तौर पर टी20 ट्रॉफी उठाने का आखिरी मौका है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
Year Ender 2024: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने रचा नया इतिहास, पुरानी राह पर लौटी भारतीय हॉकी टीम
IPL खेलने से नहीं, राजस्थान रॉयल्स के इस लीजेंड से मिलने के लिए बेकरार हैं वैभव सूर्यवंशी
Year Ender 2024: टीम इंडिया के लिए यादगार रहा टी20 वर्ल्ड कप, जानिए महामुकाबले में कैसा रहा था हिटमैन की पलटन का प्रदर्शन
Year Ender 2024: इस साल हुई आईपीएल की मेगा नीलामी, कई खिलाड़ी हुए मालामाल, कुछ ने रचा इतिहास
IND vs AUS: ब्रिस्बेन में दिखा RCB का गजब का क्रेज, फैंस ने लगाए ‘ई साला कप नामदे' के नारे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited