Virat Kohli IPL Winning Inning: कोहली ने T20 वर्ल्ड कप के लिए भरी हुंकार, आलोचकों को दिया करारा जवाब
Virat Kohli T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली की पोजिशन पर सवाल खड़े करने वालों को आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने मैच विनिंग पारी के बाद करारा जवाब दिया है। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए हुंकार भी भर दी है।
विराट कोहली आरसीबी (फोटो- IPL/BCCI/X)
- विराट कोहली ने खेली 77 रनों की पारी
- आलोचकों के दिया करारा जवाब
- टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भरी हुंकार
आईपीएल 2024 की समाप्ति के ठीक बाद टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाने वाला है। इसमें विराट कोहली को सिलेक्ट किया जाएगा कि नहीं इसे लेकर अभी भी संशय की स्थिति बरकरार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सिलेक्टर्स कोहली के बिना ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया को भेज सकते हैं। यहां तक की रवि शास्त्री भी कोहली की जगह युवा सितारों को वर्ल्ड कप में खिलाने को सपोर्ट कर चुके हैं। इन सभी को कोहली ने मैच के बाद अपने जवाब से शांत कर दिया।
कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भरी हुंकार
चेज मास्टर विराट कोहली ने मैच के बाद कहा कि “मुझे पता है कि जब टी20 क्रिकेट की बात आती है तो मेरा नाम अब दुनिया के विभिन्न हिस्सों में खेल को बढ़ावा देने से जुड़ गया है। मुझे लगता है कि मुझे अभी भी ये (T20) क्रिकेट मिल गया है।'हालांकि, दाएं हाथ के बल्लेबाज ने स्वीकार किया कि टी20 क्रिकेट की लगातार विकसित हो रही प्रकृति के साथ बने रहने के लिए उन्हें अपने खेल में बदलाव करना होगा।
कोहली ने राहुल द्रविड़ को किया याद
विराट कोहली ने आगे भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का हवाला देते हुए कहा कि 'प्रसिद्ध राहुल भाई आजकल चेंजिंग रूम में हमसे बिल्कुल यही कहते हैं। जब आप खेलते हैं, तो आप दिल खोलकर खेलते हैं क्योंकि जब आप अपने दोस्तों के साथ चेंज रूम में प्रशंसकों के सामने खेलते हैं तो आप उस समय को मिस कर देते हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
PSL की फिर हुई फजीहत, ECB ने अभी तक नहीं दी मंजूरी, स्मिथ और विलियमसन जैसे खिलाड़ियों का भी खेलना मुश्किल
कंगाली में आटा गाली, द. अफ्रीका के खिलाफ करारी हार के बाद पाकिस्तानी टीम पर ICC ने लगाया जुर्माना
एबी डिविलियर्स को उम्मीद, भारतीय खिलाड़ियों को BCCI देगा इस टी20 लीग में खेलने की छूट
'हमें ऐसे खिलाड़ी चाहिए जो..' रोहित-कोहली के भविष्य पर गावस्कर का बड़ा बयान
ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के लिए हुए नॉमिनेट जसप्रीत बुमराह, इन खिलाडियों से मिलेगी चुनौती
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited