Virat Kohli IPL Winning Inning: कोहली ने T20 वर्ल्ड कप के लिए भरी हुंकार, आलोचकों को दिया करारा जवाब

Virat Kohli T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली की पोजिशन पर सवाल खड़े करने वालों को आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने मैच विनिंग पारी के बाद करारा जवाब दिया है। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए हुंकार भी भर दी है।

विराट कोहली आरसीबी (फोटो- IPL/BCCI/X)

मुख्य बातें
  • विराट कोहली ने खेली 77 रनों की पारी
  • आलोचकों के दिया करारा जवाब
  • टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भरी हुंकार

Virat Kohli T20 World Cup 2024: पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच खेले गए आईपीएल के छठे मुकाबले में चेज मास्टर विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को मुरीद बना लिया। कोहली ने 77 रनों की शानदार पारी खेली जिसकी बदौलत उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। आरसीबी को मैच जिताने के बाद कोहली ने आलोचकों को करारा जवाब दिया और टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए हुंकार भरी।

आईपीएल 2024 की समाप्ति के ठीक बाद टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाने वाला है। इसमें विराट कोहली को सिलेक्ट किया जाएगा कि नहीं इसे लेकर अभी भी संशय की स्थिति बरकरार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सिलेक्टर्स कोहली के बिना ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया को भेज सकते हैं। यहां तक की रवि शास्त्री भी कोहली की जगह युवा सितारों को वर्ल्ड कप में खिलाने को सपोर्ट कर चुके हैं। इन सभी को कोहली ने मैच के बाद अपने जवाब से शांत कर दिया।

कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भरी हुंकार

चेज मास्टर विराट कोहली ने मैच के बाद कहा कि “मुझे पता है कि जब टी20 क्रिकेट की बात आती है तो मेरा नाम अब दुनिया के विभिन्न हिस्सों में खेल को बढ़ावा देने से जुड़ गया है। मुझे लगता है कि मुझे अभी भी ये (T20) क्रिकेट मिल गया है।'हालांकि, दाएं हाथ के बल्लेबाज ने स्वीकार किया कि टी20 क्रिकेट की लगातार विकसित हो रही प्रकृति के साथ बने रहने के लिए उन्हें अपने खेल में बदलाव करना होगा।

End Of Feed