विराट ने बुमराह को दिया राष्ट्रीय धरोहर करार, रोहित के साथ फाइनल के इस पल को बताया सबसे खास

विराट कोहली ने वानखेड़े स्टेडयिम में आयोजित सम्मान समारोह में टी20 विश्व कप 2024 में खिताबी जीत के दिन के अपने सबसे यादगार पल का खुलासा किया है और बुमराह को राष्ट्रीय धरोहर करार दिया है।

विराट कोहली और रोहित शर्मा

मुख्य बातें
  • भारतीय टीम का हो रहा है स्वदेश वापसी पर जमकर स्वागत
  • विराट ने बताया कौन सा पल वर्ल्ड कप जीत के बाद रहा सबसे यादगार
  • बुमराह को विराट कोहली ने करार दिया राष्ट्रीय धरोहर

भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप जीतने के 4 दिन बाद स्वदेश वापस लौटी तो दिल्ली से मुंबई तक प्रशंसकों ने पलक पावड़े बिछाकर उनका स्वागत किया। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन के करीबी अंतर से टी20 में 17 साल के खिताबी सूखे को खत्म किया। रोहित पिछली बार खिताबी जीत हासिल करने वाली टीम के मौजूदा विश्व कप में शिरकत करने वाले एकलौते खिलाड़ी थे।

रोते हुए रोहित को गले लगाना रहा यादगार

रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों टी20 विश्व कप में खिताबी जीत के बाद भावुक दिखे। रोहित शर्मा की भावनाओं के उफान की चर्चा करते हुए विराट ने कहा, 15 साल से हम एक साथ खेल रहे हैं। 15 साल के करियर में मैंने पहली बार रोहित को भावनाओं का इजहार करते देखा। खिताबी जीत के बाद जब मैं जब पवेलियन वापस लौट रहा था तब रोहित भी रो रहे थे मैं भी रो रहा था, दोनों ने एक दूसरे को हग किया वो उस दिन का मेरा सबसे यादगार पल था।

2011 में नहीं समझ पाया था सीनियर खिलाड़ियों के इमोशन

विराट ने साल 2011 के मुंबई के वानखेड़ स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले टीम इंडिया की जीत के पल को याद करते हुए कहा, 2011 में मैं विश्व कप जीतने के बाद खुश था लेकिन ये समझ नहीं पा रहा था कि सीनियर खिलाड़ी इतने भावुक क्यों थे। मैं सीनियर खिलाड़ियों के इमोशन को तब समझ नहीं पाया लेकिन अब वो बात मुझे समझ में आई।

End Of Feed