Virat Kohli Happy Birthday: किंग कोहली ऐसे हुए विराट, इन रिकॉर्ड के दम पर करते हैं करोड़ों के दिलों पर राज

virat kohli Happy Birthday: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए आज का दिन काफी स्पेशल है। किंग कोहली आज यानी 5 नवंबर को 35 साल के हो गए। उनके जन्मदिन पर देखें 35 बड़े रिकॉर्ड और अचीवमेंट...

विराट कोहली। (फोटो- ICC Twitter)

virat kohli Happy Birthday, Kohli Records and Achivments: विराट कोहली... शायद ही कोई इस नाम से अनजान होगा। वे हर उम्र के लोगों के दिलों पर राज करते हैं। करें भी क्यों ना, क्योंकि वे युवा भारत की युवा पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करते हैं। वो स्टाइल आइकन भी हैं, ट्रेंड सेटर भी। वो मैदान पर जोश में चींखते-चिल्लाते भी हैं और उतनी ही शिद्दत से प्यार का इजहार भी करते हैं। लेकिन वो अपने बल्ले के हुनर के दम पर करोंड़ों लोगों के दिलों पर राज करते हैं।

आज का दिन सिर्फ कोहली के लिए नहीं, बल्कि उनके चाहने वालों के लिए भी स्पेशल दिन है। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज आज यानी 5 नवंबर को 35 साल के हो गए हैं। किंग कोहली ने 2008 में क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा था। जैसे-जैसे वे आगे बढ़ते गए, उनके नाम रिकॉर्ड दर्ज होते गए। आज उनके जन्मदिन पर पढ़ें 35 बड़े रिकॉर्ड और अचीवमेंट।

किंग कोहली का विराट रिकॉर्ड (Virat Kohli Records and Achivments)

1. विराट कोहली ने 18 अगस्त 2008 को क्रिकेट जगत में कदम रखा था। कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था।

End Of Feed