विराट कोहली का ऐसा चेहरा आपने कभी नहीं देखा होगा, इस हार के बाद बस रोना ही बाकी था-देखिए VIDEO

RCB vs SRH, Virat Kohli Upset Video: आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ इन दिनों जो हो रहा है वो करोड़ों विराट कोहली फैंस के लिए एक दुखद सफर जैसा बन चुका है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने ही मैदान (बेंगलुरू) में करारी हार के बाद कोहली का वीडियो वायरल है जिसमें ऐसा लग रहा है कि वो अब रो ही देंगे।

विराट कोहली (Screenshot-X)

मुख्य बातें
  • सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी को उनके घर में रौंदा
  • हैदराबाद ने बनाया था आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर
  • मैदान पर विराट कोहली का चेहरा देख लोग बोले बस रो ही देंगे

IPL 2024, RCB vs SRH: एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के साथ आईपीएल 2024 में वही हुआ जिसका उनके फैंस को डर था। वो फिर हारे और इस बार तो अपने ही मैदान पर आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन लुटाने के बाद हारे। सनराइजर्स हैदराबाद ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इसी सीजन में बनाया गया अपना ही रिकॉर्ड (277 रन) तोड़ा और इस बार 3 विकेट पर 287 रन बना डाले। बैंगलोर के गेंदबाजों के होश उड़े और जवाब में बल्लेबाजों की तमाम कोशिशों के बावजूद बैंगलोर एक बैटिंग विकेट पर 25 रन से हार गया। ये बैंगलोर की 7 मैचों में छठी हार साबित हुई जिसने स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) को इतना उदास कर दिया, मानो आंसू निकल जाएंगे।

सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा दिए गए 288 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की 83 रनों की पारी के दम पर बैंगलोर की टीम किसी तरह 262 के स्कोर तक तो पहुंच गई लेकिन इससे आगे नहीं बढ़ सकी। इस बार उनके कप्तान फाफ डुप्लेसी (Faf du Plessis) खराब फॉर्म से बाहर आते हुए 62 रनों की पारी खेली लेकिन यहां टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली को बल्ला ज्यादा देर तक नहीं चला। विराट 20 गेंदों में 42 रनों की पारी खेलकर आउट हुए।

जब हैदराबाद की टीम रनों की बौछार कर रही थी और बैंगलोर की टीम फील्डिंग कर रही थी, तभी विराट कोहली समझ गए थे कि ये मैच हाथों से निकल चुका है। उनके चेहरे पर उदासी ऐसी थी मानों आंखें भर आई हों और वो रो देंगे। आंसू तो नहीं टपके क्योंकि टीम का मनोबल ऊंचा रखते हुए लक्ष्य का पीछा करना था लेकिन विराट को इतना हताश व शांत फैंस ने लंबे समय बाद देखा। आप भी देखिए वो वीडियो जो वायरल हो रहा है।

End Of Feed