World Cup 2023: बाल कटवाते समय बाबर आजम की बल्लेबाजी देख रहे थे विराट कोहली, फोटो वायरल
Virat Kohli Watches PAK vs NZ match: भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली को मैच देखने का खूब शौक है और वे कोई भी मुकाबला मिस नहीं करते हैं। उनकी इसी आदत का एक नजारा शनिवार को देखने को मिला जब वे बाल कटाते समय भी मैच का आनंद लेते नजर आए।
विराट कोहली-बाबर आजम (फोटो- Wisdon Twitter)
Virat Kohli Watches PAK vs NZ match: अपने जन्मदिन से एक दिन पहले क्रिकेट सुपरस्टार विराट कोहली ने इस विशेष अवसर के लिए बाल कटवाने का फैसला किया। हालांकि, स्टार बल्लेबाज जब सेलून गए तो वहां पर भी उनका क्रिकेट के प्रति जुनून नहीं छूटा। कोहली को अपने बाल कटवाते हुए न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान मैच देखते हुए देखा गया था। कोहली जब ये देख रहे थे तब बाबर आजम बल्लेबाजी कर रहे थे। ऐसे में सोशल मीडिया पर ये तस्वीर जमकर वायरल हो गई। कोहली पहले भी कई बार कह चुके हैं कि वह खेल से बोर नहीं होते हैं और क्रिकेट के बारे में किसी से भी घंटों बात कर सकते हैं।संबंधित खबरें
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान मैच कोहली के अपने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक रन-उत्सव था, और बल्लेबाज विश्व कप 2023 के सर्वश्रेष्ठ मैचों में से एक को देखने का मौका नहीं छोड़ना चाहता था।दिलचस्प बात यह थी कि कोहली पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पूरे जोश में देख रहे थे क्योंकि वह और फखर जमान पाकिस्तान को घर ले जाने के लिए शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे।संबंधित खबरें
एक दूसरे का सम्मान करते हैं कोहली-बाबरबाबर आजम और विराट कोहली एक दूसरे का हमेशा सम्मान करते हैं और तारीफ भी करते रहते हैं। कुछ दिनों पहले बाबर ने कहा था कि “विराट के बारे में मुझे सबसे अच्छी बात यह पसंद है कि वह कैसे टीम को कठिन परिस्थितियों से बाहर निकाल सकते हैं और कठिन गेंदबाजी के खिलाफ रन बना सकते हैं। मैं उनसे यही सीखने की कोशिश करता हूं।'
पाकिस्तान ने जीता मैच
वहीं मैच की बात करें तो इसमें पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 400 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान ने 25.3 ओवर में ही 200 रन बना लिए। हालांकि इसके बाद बारिश आ गई और मैच आगे नहीं बढ़ पाया। ऐसे में डक वर्थ लुईस नियम के तहत पाकिस्तान को विजेता घोषित कर दिया गया।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
SIddharth Sharma author
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited