सुरेश रैना ने कहा, विश्व कप में टीम इंडिया के लिए छिपा रुस्तम साबित हो सकता है ये खिलाड़ी
सुरेश रैना ने आगामी टी20 विश्व कप 2022 में टीम इंडिया की खिताबी जीत की संभावनाओं के बारे में बड़ा बयान दिया है। रैना ने बताया है कि विश्व कप में कौन सा खिलाड़ी भारत के लिए सबसे अहम होगा, कौन गेम चेंजर और कौन छिपा रुस्तम साबित होगा।
नई दिल्ली: टी20 विश्व कप 2022 के आगाज में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं। सभी टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हैं। तकरीबन सभी टीमें ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी हैं। ऐसे में क्रिकेट पंडित इस बात की भविष्यवाणी करने में जुटे हैं कि कौन सी टीम इस बार खिताब अपने नाम करेगी। ऐसे में मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने टाइम्स नाउ को दिए एक्सक्लूजिव इंटरव्यू में टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के प्रदर्शन और खिताबी जीत की संभावनाओं पर चर्चा की है।
गेम चेंजर साबित हो सकते हैं रोहित और सूर्यकुमारसुरेश रैना ने भारतीय टीम को खिताबी जीत का दावेदार बताते हुए कहा, मुझे रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया से बहुत आशाएं हैं। रोहित शर्मा एक फ्रेंडली कप्तान हैं और वो टीम की विश्व कप में कमान संभालने जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, वो विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के विश्व कप में प्रदर्शन को लेकर बेहद उत्साहित हैं। दोनों शानदार फॉर्म में हैं टीम के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं।
धोनी की तरह मैच फिनिश करना सीख गए हैं हार्दिकरैना ने कहा, हार्दिक पांड्या की भूमिका भी बेहद अहम होगी। उनकी पॉवर प्ले में गेंदबाजी करने की क्षमता उन्हें सबसे अहम बनाती है। हार्दिक ने एमएस धोनी की तरह बल्लेबाजी करना सीख लिया है। ऐसा लग रहा है कि विश्व कप के दौरान वो बतौर फिनिशर अपनी इस क्षमता का उपयोग करते दिखेंगे।
पाकिस्तान के खिलाफ इस बार भारत के हाथ लगेगी बाजीभारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप में खेले जाने वाले मुकाबले के बारे में रैना ने कहा, ये मैच अन्य मुकाबलों की तरह नहीं होगा। हमेशा की तरह यह दबाव वाला होगा। मैं पाकिस्तान के खिलाफ खेल चुका हूं और उस दौरान कैसा दबाव होगा ये बात अच्छी तरह समझता हूं। पिछले साल विश्व कप में भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस बार भारतीय टीम जीत दर्ज करेगी। पाकिस्तान के खिलाफ जीत छोटी दीपावली में भारत के लिए पटाखे का काम करेगी।
पंत हैं अहम लेकिन कार्तिक को नहीं कर सकते दरकिनाररैना ने ऋषभ पंत के बारे में कहा, वो एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और भविष्य का कप्तान उनके अंदर नजर आता है। उनके अंदर मैच जिताने की क्षमता है और वो इस विश्व कप में भी टीम के लिए बेहद अहम खिलाड़ी होंगे। निश्चित तौर पर आप दिनेश कार्तिक को दरकिनार नहीं कर सकते।
छिपा रुस्तम साबित होंगे अर्शदीपबुमराह के विश्व कप से बाहर होने के बारे में रैना ने टिप्पणी करते हुए कहा, मोहम्मद शमी को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया है। वो टीम को संतुलित करेंगे। अर्शदीप सिंह टीम इंडिया के लिए अच्छी खोज हैं। बांए हाथ का गेंदबाज टीम में होना अहम है और वो टीम के लिए छिपा रुस्तम साबित हो सकते हैं।
ये चार टीमों पहुंचेंगी सेमीफाइनल मेंविश्व कप में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टॉप टीमों के बारे में भविष्यवाणी करते हुए रैना ने कहा, भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में से दो के बीच एक सेमीफाइनल मुकाबला होगा। दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें भिड़ेंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited