सुरेश रैना ने कहा, विश्व कप में टीम इंडिया के लिए छिपा रुस्तम साबित हो सकता है ये खिलाड़ी

सुरेश रैना ने आगामी टी20 विश्व कप 2022 में टीम इंडिया की खिताबी जीत की संभावनाओं के बारे में बड़ा बयान दिया है। रैना ने बताया है कि विश्व कप में कौन सा खिलाड़ी भारत के लिए सबसे अहम होगा, कौन गेम चेंजर और कौन छिपा रुस्तम साबित होगा।

Suresh-Raina

नई दिल्ली: टी20 विश्व कप 2022 के आगाज में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं। सभी टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हैं। तकरीबन सभी टीमें ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी हैं। ऐसे में क्रिकेट पंडित इस बात की भविष्यवाणी करने में जुटे हैं कि कौन सी टीम इस बार खिताब अपने नाम करेगी। ऐसे में मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने टाइम्स नाउ को दिए एक्सक्लूजिव इंटरव्यू में टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के प्रदर्शन और खिताबी जीत की संभावनाओं पर चर्चा की है।

संबंधित खबरें

गेम चेंजर साबित हो सकते हैं रोहित और सूर्यकुमारसुरेश रैना ने भारतीय टीम को खिताबी जीत का दावेदार बताते हुए कहा, मुझे रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया से बहुत आशाएं हैं। रोहित शर्मा एक फ्रेंडली कप्तान हैं और वो टीम की विश्व कप में कमान संभालने जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, वो विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के विश्व कप में प्रदर्शन को लेकर बेहद उत्साहित हैं। दोनों शानदार फॉर्म में हैं टीम के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं।

संबंधित खबरें

धोनी की तरह मैच फिनिश करना सीख गए हैं हार्दिकरैना ने कहा, हार्दिक पांड्या की भूमिका भी बेहद अहम होगी। उनकी पॉवर प्ले में गेंदबाजी करने की क्षमता उन्हें सबसे अहम बनाती है। हार्दिक ने एमएस धोनी की तरह बल्लेबाजी करना सीख लिया है। ऐसा लग रहा है कि विश्व कप के दौरान वो बतौर फिनिशर अपनी इस क्षमता का उपयोग करते दिखेंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed