GT vs RCB: कोहली-जैक्स ने खेली विस्फोटक पारी, आरसीबी ने गुजरात टाइटंस को उनके गढ़ में हराया

GT vs RCB Highlights: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपना विजयी रथ जारी रखते हुए गुजरात टाइटंस को 9 विकेट से मात दे दी है। इस जीत के साथ उनके 6 अंक हो गए हैं। टीम की जीत में कोहली और विल जैक्स की पारी ने बेहद ही खास भूमिका निभाई।

RCB vs GT

आरसीबी बनाम गुजरात टाइटंस (फोटो-AP

GT vs RCB Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 45वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। इस मैच में अंत में बेंगलुरु की टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज कर ली है। ये उनकी इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत है। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने 200 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस लक्ष्य को केवल 16 ओवर में हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही आरसीबी अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। ये उनकी इस आईपीएल की तीसरी जीत है। वहीं गुजरात टाइटंस की ये छठी हार है। अब उनके लिए भी बचे हुए मैच करो या मरो के हो गए हैं।

मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने साईं सुदर्शन और शाहरुख खान की विस्फोटक पारी के चलते विशाल स्कोर खड़ा किया है। शाहरुख खान ने 58 रनों की पारी खेली और साईं सुदर्शन ने 84 रनों की इनिंग खेली जिसके चलते गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में केवल 3 विकेट के नुकसान पर 200 रन बना लिए। टीम की शुरुआत खराब रही थी और दोनों ही ओपनर्स शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा कुछ कमाल नहीं कर पाए। लेकिन बाद में शाहरुख- सुदर्शन की जोड़ी ने टीम को 200 के स्कोर तक ले जाने में मदद की।

विराट-जैक्स ने आरसीबी को जिताया मैच

200 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ने शानदार शुरुआत दी। टीम ने पॉवरप्ले में ही 60 से ज्यादा रन बना लिए थे। हालांकि उन्हें डु प्लेसिस के रुप में एक झटका भी लग गया था। इसके बाद विल जैक्स बल्लेबाजी करने उतरे। शुरुआती 17 गेंदों में महज 17 रन बनाने वाले जैक्स ने अपनी नाबाद आतिशी पारी में पांच चौके और 10 छक्के लगाये। उन्होंने 15वें और 16वें ओवर में क्रमश: मोहित शर्मा और राशिद खान के खिलाफ 29-29 रन बटोरने के दौरान कुल सात छक्के और तीन चौके लगाये।जैक्स ने दिग्गज विराट कोहली (नाबाद 70) के साथ दूसरे विकेट के लिए महज 74 गेंद में 166 रन की अटूट साझेदारी की। इस साझेदारी के चलते टीम ने केवल 16 ओवर में ही टार्गेट को हासिल कर लिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited