T20 वर्ल्ड कप 2024 में कितने रन बनाएंगे विराट कोहली? दिग्गज ने की भविष्यवाणी

Virat Kohli predicted runs in T20 World Cup 2024: विराट कोहली की टी20 के फॉर्मेंट में वापसी हो गई है। ऐसे में उनके जून में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप में खेलने की भी पूरी संभावना है। चेज मास्टर इस टूर्नामेंट में कितने रन बनाएंगे इसे लेकर अभी से भविष्यवाणी होने लग गई है।

विराट कोहली (फोटो- ICC)

Virat Kohli predicted runs in T20 World Cup 2024: भारत-अफगानिस्तान सीरीज से पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर दीप दासगुप्ता ने दावा किया है कि विराट कोहली T20 वर्ल्ड कप में 500-600 रन बनाएंगे। कोहली और रोहित दोनों ने 14 महीने बाद सबसे छोटे प्रारूप में वापसी कर रहे हैं। लेकिन दीप दासगुप्ता का मानना है कि कोहली जिस फॉर्म में हैं, वह आसानी से बड़े रन बना लेंगे, भले ही उनका पिछला सीजन खराब रहा हो।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आकर्षण विराट कोहली ही रहे थे। भले ही भारत फाइनल जीतने में असफल रहा, लेकिन वह कोहली ही थे जिन्होंने टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाए। दीप दासगुप्ता को भारत के पूर्व कप्तान से कुछ भी कम की उम्मीद नहीं है।

500 से ज्यादा रन बनाएंगे विराट कोहली

दीप दासगुप्ता ने स्टार स्पोर्ट्स पर रोहित-विराट की टी20 में वापसी पर कहा कि 'यह महत्वपूर्ण होने वाला है, लेकिन विराट और रोहित जैसे किसी व्यक्ति के लिए आप कुछ हद तक आईपीएल के आधार पर अपना भविष्य तय नहीं कर सकते हैं, और मुझे यकीन है कि विराट 500+ रन बनाएंगे। वह 500-600 रन बनाते हैं, भले ही सीजन बहुत खराब हो। इस सीज़न में रोहित को देखना दिलचस्प होगा क्योंकि वह मुंबई इंडियंस का नेतृत्व नहीं कर रहे हैं, इसलिए यह रोहित के लिए एक अलग तरह की भूमिका होगी।

End of Article
SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें

Follow Us:
End Of Feed