12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे विराट, इस टीम के खिलाफ उतरेंगे किंग
Ranji Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले विराट के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल अब किंग भी रणजी ट्रॉफी मैच में हिस्सा लेंगे। वह 23 जनवरी से शुरू हो रहे मैच में तो नहीं खेल पाएंगे, लेकिन उन्होंने अगले मैच के लिए उपलब्धता बता दी है।
विराट कोहली (साभार-ICC)
Ranji Trophy: फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले घरेलू क्रिकेट में खेलते नजर आएंगे। कोहली 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी मैच में वापसी करेंगे। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 2012 के बाद रणजी ट्रॉफी में अपना पहला मैच खेलने के लिए तैयार हैं। उन्होंने 30 जनवरी से यहां रेलवे के खिलाफ होने वाले दिल्ली के मुकाबले के लिए खुद को उपलब्ध रखा है।
इससे पहले चर्चा थी कि वह 23 जनवरी से शुरू हो रहे मैच में खेलेंगे, लेकिन बाद में उनकी चोट की खबरें सामने आई। वह गर्दन में खिंचाव के कारण सौराष्ट्र के खिलाफ 23 जनवरी से शुरू होने वाले दिल्ली के आगामी मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे लेकिन उन्होंने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) को सूचित कर दिया है कि वह टीम के रणजी ट्रॉफी के आखिरी लीग मैच में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।
दिल्ली के मुख्य कोच सरनदीप सिंह ने पीटीआई से कहा, ‘‘विराट ने डीडीसीए अध्यक्ष (रोहन जेटली) और टीम प्रबंधन को बता दिया है कि वह रेलवे के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध हैं।’’ भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऑस्ट्रेलिया में श्रृंखला हारने के बाद अपने अनुबंधित क्रिकेटरों के लिए फिटनेस से जुड़ी कोई समस्या नहीं होने पर घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य कर दिया है।
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में कोहली का प्रदर्शनभारतीय टीम के लिए कोहली के रणजी ट्रॉफी में खेलने की खबर अच्छी है क्योंकि हालिया कुछ महीना फॉर्म के लिहाज से अच्छा नहीं रहा है। खासतौर से उन्हें बाहर जाती गेंदों से परेशानी हुई है। यही कारण था कि वह बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में बल्ले से संघर्ष करते नजर आए थे। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 23.75 की औसत से 190 रन बनाए थे, जिसमें पर्थ टेस्ट में लगाया गया उनका शतक भी शामिल था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
IND vs ENG: 14 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले शमी ने कही दिल छू लेनी वाली बात
LSG NEW CAPTAIN: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान चुने जाने के बाद पंत ने दी पहली प्रतिक्रिया
IND vs ENG Playing XI: अक्षर को नई जिम्मेदारी, शमी की वापसी, पहले टी20 में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
IND Vs ENG 1st T20 Match Venue, Live streaming Date: कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में होगा पहला टी20 मुकाबला, मैच टाईम, टीम स्क्वाड से जुड़ी सभी जानकरी यहाँ देखें
Kho-Kho World Cup 2025: पहले खो-खो विश्व कप में दोहरी हुई खुशी, महिलाओं के बाद पुरुष टीम भी बनी वर्ल्ड चैंपियन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited