12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे विराट, इस टीम के खिलाफ उतरेंगे किंग

Ranji Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले विराट के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल अब किंग भी रणजी ट्रॉफी मैच में हिस्सा लेंगे। वह 23 जनवरी से शुरू हो रहे मैच में तो नहीं खेल पाएंगे, लेकिन उन्होंने अगले मैच के लिए उपलब्धता बता दी है।

विराट कोहली (साभार-ICC)

Ranji Trophy: फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले घरेलू क्रिकेट में खेलते नजर आएंगे। कोहली 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी मैच में वापसी करेंगे। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 2012 के बाद रणजी ट्रॉफी में अपना पहला मैच खेलने के लिए तैयार हैं। उन्होंने 30 जनवरी से यहां रेलवे के खिलाफ होने वाले दिल्ली के मुकाबले के लिए खुद को उपलब्ध रखा है।

इससे पहले चर्चा थी कि वह 23 जनवरी से शुरू हो रहे मैच में खेलेंगे, लेकिन बाद में उनकी चोट की खबरें सामने आई। वह गर्दन में खिंचाव के कारण सौराष्ट्र के खिलाफ 23 जनवरी से शुरू होने वाले दिल्ली के आगामी मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे लेकिन उन्होंने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) को सूचित कर दिया है कि वह टीम के रणजी ट्रॉफी के आखिरी लीग मैच में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

दिल्ली के मुख्य कोच सरनदीप सिंह ने पीटीआई से कहा, ‘‘विराट ने डीडीसीए अध्यक्ष (रोहन जेटली) और टीम प्रबंधन को बता दिया है कि वह रेलवे के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध हैं।’’ भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऑस्ट्रेलिया में श्रृंखला हारने के बाद अपने अनुबंधित क्रिकेटरों के लिए फिटनेस से जुड़ी कोई समस्या नहीं होने पर घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य कर दिया है।

End Of Feed