हार्दिक पांड्या का अपमान कर रहे थे फैंस, फिर विराट ने कुछ ऐसा किया और जीत लिए दिल- देखिए VIDEO
Virat Kohli Asks Fans To Stop Hooting Of Hardik Pandya: आईपीएल 2024 में विराट कोहली कभी अपने बल्ले से फैंस का दिल जीत लेते हैं, तो कभी कुछ और करके। गुरुवार रात मुंबई और बैंगलोर के बीच हुए मैच में जब फैंस हूटिंग करके हार्दिक पांड्या का अपमान कर रहे थे, तब विराट कोहली ने कुछ ऐसा किया कि उन्होंने करोड़ों फैंस का दिल जीत लिया। यहां देखिए उस पल का वीडियो।
विराट कोहली और हार्दिक पांड्या (AP/X)
- आईपीएल 2024 में फिर से हुई हार्दिक पांड्या की हूटिंग
- मुंबई-बैंगलोर मैच के दौरान हार्दिक का अपमान
- विराट कोहली ने फैंस को शांत कराते हुए जीते दिल
इस मुकाबले में जब मुंबई की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए तेजी से जीत की तरफ बढ़ रही थी तब चौथे नंबर पर कप्तान हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करने उतरे। जब पांड्या ने मैदान में एंट्री ली तो हमेशा की तरह एक बार फिर फैंस ने उनके खिलाफ हूटिंग शुरू कर दी। ताज्जुब इस बात का था कि स्थानीय टीम के कप्तान की हूटिंग की जा रही थी। इस नजारे को देखकर हार्दिक पांड्या ने तो कोई प्रतिक्रिया नहीं दी लेकिन आरसीबी के दिग्गज भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली ने फैंस को शांत कराने का काम किया।
MI vs RCB Highlights: मुंबई-बैंगलोर मैच का पूरा हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें
विराट कोहली ने फैंस को ऐसा करते देखा तो उन्होंने हाथों से इशारा करते हुए फैंस को हूटिंग ना करने के लिए कहा। विराट ने इशारों-इशारों में ये जाहिर कर दिया कि हार्दिक पांड्या भारतीय खिलाड़ी हैं और टीम इंडिया के अहम सदस्य भी हैं। आने वाले दिनों में वो भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भी खेल रहे होंगे इसलिए फैंस को हूटिंग करने से बचना चाहिए।
देखिए विराट कोहली का वायरल वीडियो
गौरतलब है कि आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी से हटा दिया था और गुजरात टाइटंस से हार्दिक पांड्या को ट्रेड करने के बाद उनको कप्तानी सौंप दी। इससे भारतीय क्रिकेट फैंस का एक बड़ा हिस्सा नाराज हुआ और इसकी भड़ास देश के तमाम मैदानों में फैंस हार्दिक पांड्या की हूटिंग करके निकाल रहे हैं।
हालांकि हार्दिक पांड्या ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच के अंतिम क्षणों में शानदार बल्लेबाजी करके अपनी टीम को जीत दिला दी। पांड्या ने 6 गेंदों में नाबाद 21 रनों की पारी खेली जिसमें तीन छक्के शामिल रहे। मैच खत्म होने के बाद हार्दिक पांड्या ने विराट कोहली को गले लगाया और विराट ने भी इस भारतीय ऑलराउंडर को शाबाशी दी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
SA20 League: जैक कैलिस को है उम्मीद, कार्तिक के डेब्यू के बाद लीग से जुड़ेंगे और भारतीय
IND vs AUS 3rd Test: गाबा टेस्ट से पहले मैथ्यू हेडेन ने टीम इंडिया के गेंदबाजों को दी अहम सलाह
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited