IND vs ENG: पहले दो टेस्ट में नहीं खेलेंगे किंग कोहली, जान लें कारण

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज के पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने निजी कारणों से पहले दो टेस्ट मैच से नाम वापस ले लिया है।

विराट कोहली (BCCI)

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। दरअसल विराट कोहली ने शुरुआती दो टेस्ट मैच से अपना नाम वापस ले लिया है। इसके लिए उन्होंने निजी कारणों का हवाला दिया है। बीसीसीआई ने एक रिलीज जारी कर इस बात की जानकारी दी, जिसमें लिखा है 'विराट कोहली ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट से हटने का अनुरोध किया है।

विराट ने कप्तान रोहित शर्मा, टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं से बात की है और इस बात पर जोर दिया है कि देश का प्रतिनिधित्व करना हमेशा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है, लेकिन कुछ व्यक्तिगत स्थितियां उनकी उपस्थिति की मांग करती है जिस कारण उन्हें यह फैसला लेना पड़ रहा है। बीसीसीआई उनके फैसले का सम्मान करता है और बोर्ड और टीम प्रबंधन ने स्टार बल्लेबाज को अपना समर्थन दिया है।

बीसीसीआई मीडिया और फैंस से अनुरोध करता है कि वे इस दौरान विराट कोहली की गोपनीयता का सम्मान करें और उनके व्यक्तिगत कारणों के अनुमान लगाने से बचें। जल्द ही विराट कोहली के रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी जाएगी।

End Of Feed