मार्कराम का कैच छोड़ने पर ट्रोलिंग का शिकार हुए कोहली, चार साल पुराना ट्वीट हो रहा वायरल

Virat Kohli Trolled For Dropping Aiden Markram's Catch: भारतीय टीम को आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। एडेन मार्कराम ने शानदार अर्शतकीय पारी खेली। मार्कराम जब 35 रन पर बैटिंग कर हे थे, तब विराट कोहली ने उनका आसान कैच टपका दिया था।

विराट कोहली

विराट कोहली

भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का शुमार दुनिया के सबसे शानदार फील्डर्स में होता है। कोहली ने कई बार जबरदस्त फुर्ती दिखाते हुए हैरान कर देने वाले कैच लपके हैं। लेकिन अनेक मर्तबा अच्छे खिलाड़ियों से भी चूक हो जाती है। ऐसा ही कुछ रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 विश्व कप मुकाबले में भी देखने को मिला। दरअसल, कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के मध्यक्रम के बल्लेबाज एडेन मार्कराम का आसान कैच टपका दिया, जो भारत को भारी पड़ा।

मार्कराम जब 12वें ओवर में 35 रन पर बैटिंग कर हे थे, तब कोहली ने उनका कैच छोड़ दिया। स्पिनर रविचंद्रन अश्विन द्वारा डाले गए ओवर की पांचवीं गेंद पर मार्कराम ने पुल शॉट खेला, जो डीप मिडविकेट की दिशा में गया। लग रहा था कि बाउंड्री के पास मौजूद कोहली आसानी से कैच पकड़ लेंगे मगर उनके हाथ से गेंद छिट गई। मार्कराम ने जीवदान का भरपूर फायदा उठाते हुए 41 गेंदों में 52 रन की पारी खेली। उन्होंने 6 चौके और 1 छक्का लगाया। मार्कराम ने मुश्किल वक्त में चौथे विकेट के लिए डेविड मिलर के संग 76 रन की साझेदारी की।

मार्कराम का कैच छोड़ने पर सोशल मीडिया यूजर्स कोहली को मजाकिया अंदाज में ट्रोल कर रहे हैं। कई यूजर्स ने कोहली का चार साल पुराना ट्वीट निकाल लिया, जिसमें भारतीय क्रिकेटर ने मार्कराम की तारीफ की थी। बता दें कि कोहली ने 24 मार्च, 2018 को दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी की प्रशंसा करते हुए लिखा था, 'एडेन मार्कराम को खेलते देखना आनंद की अनुभूति है।' कोहली को ट्रोल करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'विराट के कैच छोड़ने का कारण यही है।' अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'कोहली आनंद चाहते थे इसलिए कैच छूट गया।'

गौरतलब है कि भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी। भारत ने बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए। वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट खोने के बाद 2 गेंद बाकी रहते टारगेट हासिल कर लिया। भारत को टूर्नामेंट में पहली हार का सामना करना पड़ा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

मोहम्मद अकरम author

मोहम्मद अकरम को राजनीति और खेल की दुनिया में गहरी दिलचस्पी है। अकरम को घटनाओं और किस्सों की बारीकियों में गोता लगाना पसंद है। 6 साल से ज्यादा का पत्रक...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited