सूर्यकुमार के इंस्टाग्राम पोस्ट पर विराट ने लूटी वाहवाही, मराठी में किया कमेंट हुआ वायरल
Virat Kohli lauds Suryakumar Yadav: भारत के 360 डिग्री प्लेयर सूर्यकुमार यादव ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी में धमाकेदार पारी खेली, जिसकी खूब तारीफ हो रही है। विराट कोहली ने भी सूर्यकुमार की प्रशंसा से की, लेकिन उनका अंदाज बिलकुल जुदा रहा। कोहली का कमेंट जमकर वायरल हो रहा है।



भारत के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं। वह अकेले दम पर विपक्षी टीमों की नाक में दम किए हुए हैं। उनका कमाल ऑस्ट्रेलिया के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी जारी है। सूर्यकुमार ने जहां प्रोटियाज के विरुद्ध पहले टी20 में 33 गेंदों में नाबाद 50 रन तो वहीं गुवाहाटी में दूसरे मैच में 22 गेंदों में 61 रन की धमाकेदार पारी खेली। पांचवें नंबर पर उतरने के बाद सूर्यकुमार ने जिस लय में बल्लेबाजी की, उसकी खूब प्रशंसा हो रही है। उनकी 'रन मशीन' विराट कोहली ने भी सराहना की है। कोहली का कमेंट जमकर वायरल हो रहा है।
मराठी में किया कमेंट हुआ वायरलसूर्यकुमार ने अपन पारी के दौरान पांच छक्के और इतने ही चौके जड़े। उन्होंने 18 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया जो भारत की ओर से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। उन्होंने कोहली (नाबाद 49) के साथ तीसरे विकेट के लिए 102 रन की साझेदारी की। वहीं, सूर्यकुमार ने जब मैच खत्म होने के बाद इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट की तो क्रिकेट फैंस ने तारीफों के पुल बांध दिए। हालांकि, कोहली ने पोस्ट पर मराठी में कमेंट कर वाहवाही लूट ली। कोहली ने सूर्याकुमार की शानदार पारी के लिए लिखा, 'मानला रे भाऊ (मान गए भाई)।' बता दें कि यूजर्स पूर्व भारतीय कप्तान के इस अंदाज में सराहना करने पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
19वें ओवर में रनआउट हुए सूर्यागौरतलब है कि सूर्यकुमार ने दक्षिण अफ्रीका के सभी गेंदबाजों के खिलाफ मनमाफिक रन बटोरे। सूर्यकुमार की ताबड़तोड़ बल्लेबाज का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उन्होंने 15वें ओवर में कगिसो रबाडा जैसे खतरनाक गेंदबाज के खिलाफ दो छक्के और 2 चौके जड़े। सूर्यकुमार की पारी का अंत 19वें ओवर में हुआ। वह कोहली के साथ गफलत का शिकार होकर रन आउट हो गए। भारत ने दूसरे टी20 में 237/3 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 3 विकेट पर 221 रन ही बना सकी। भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का आखिरी मैच मंगलवार को इंदौर में खेला जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
टी20 में वापसी के इरादे से आईपीएल को यादगार बनाने के फिराक में यशस्वी जायसवाल
PAK vs NZ 3rd T20 Highlights: पाकिस्तान की ऐतिहासिक जीत, 9 विकेट से न्यूजीलैंड को रौंदा, हसन नवाज का ताबड़तोड़ शतक
PAK vs NZ 3rd T20 Live Streaming: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड तीसरे टी20 मैच को भारत में कब और कहां देखें, यहां जानिए
PAK vs NZ 3rd T20 Pitch Report: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
Aaj Ka Toss Kaun Jeeta, PAK vs NZ 3rd T20: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड तीसरे टी20 में किसने टॉस जीता
Cash Discovery Row: SC कॉलेजियम ने दिल्ली हाई कोर्ट के जज के खिलाफ शुरू की जांच, तबादले पर उठ रहे सवाल
KVS Balvatika Admission: कितनी है केंद्रीय विद्यालय बालवाटिका की फीस, जानें कैसे मिलता है दाखिला
टी20 में वापसी के इरादे से आईपीएल को यादगार बनाने के फिराक में यशस्वी जायसवाल
हम कोई कूड़ादान नहीं- जिस जज के घर पर मिला था भारी मात्रा में कैश, उनके इलाहाबाद ट्रांसफर से भड़का हाईकोर्ट बार एसोसिएशन
Education News Today: दिल्ली के निजी स्कूलों में दाखिले के लिए पहले 'ड्रॉ' में जानें किन बच्चों का किया गया चयन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited