'मैं अगले T20 विश्व कप में कुछ चेहरे नहीं देखना चाहता', सहवाग ने भारत को दी 2007 वाला फॉर्मूला अपनाने की सलाह

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने किसी का नाम लिए बगैर कहा है कि वह 2024 टी20 विश्व कप में कुछ खिलाड़ियों को भारतीय टीम में नहीं देखना चाहते। सहवाग के अनुसार, भारत को 2007 विश्व कप वाला फॉर्मूला अपनाने की जरूरत है। बता दें कि अगला टी20 विश्व कप वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबान में खेला जाएगा।

वीरेंद्र सहवाग

वीरेंद्र सहवाग

भारत का टी20 विश्व कप 2022 का खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया। भारत की सेमीफाइनल में करार हार के बाद टी20 सेटअप में बदलाव की संभावना जताई जा रही है ताकि 2024 में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए टीम तैयार की जा सके। इस बीच पूर्व दिग्गज बल्लेबाज बल्लेबाज ने कहा कि वह अगले टी20 विश्व कप में कुछ खिलाड़ियों को नहीं देखना चाहते। सहवाग ने भारत को फिर से चैंपियन बनने के लिए 2007 विश्व कप वाली रणनीति अपनाने की जरूरत है। एमएस धोनी के नेतृत्व में टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे सहवाग के अनुसार युवाओं को ज्यादा तरजीह दी जानी चाहिए।

सहवाग ने क्रिकबज पर बातचीत के दौरान कहा, 'मैं माइंडसेट और अन्य चीजों के बारे में बात नहीं करूंगा, लेकिन मैं निश्चित रूप से टीम में बदलाव देखना चाहता हूं। मैं अगले विश्व कप में कुछ चेहरे नहीं देखना चाहता। ऐसा 2007 टी20 विश्व कप में भी हो चुका है। कई वर्षों तक खेलने वाले दिग्गज प्लेयर उस विश्व कप में नहीं गए थे। युवाओं की टीम गई थी, जिनसे किसी को कोई उम्मीद नहीं थी और मैं अगले टी 20 विश्व कप के लिए इसी तरह की टीम देखना चाहता हूं। कोई भी उनसे जीतने की उम्मीद नहीं करेगा लेकिन वो टीम भविष्य के लिए होगी।'

पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा, 'अगर आप अभी से अपने भविष्य के बारे में सोचना शुरू करते हैं, तभी आप दो साल में जाकर एक टीम बना पाएंगे। मैं अगले विश्व कप में उन सीनियर्स को नहीं देखना चाहता, जिन्होंने प्रदर्शन नहीं किया। मुझे उम्मीद है कि चयनकर्ता ऐसा फैसला लेंगे। लेकिन समस्या यह भी है कि क्या ये चयनकर्ता अगले विश्व कप तक रहेंगे? एक सेलेक्शन पैनल होगा, नया मैनेजमेंट और नया दृष्टिकोण होगा तो क्या वे बदलाव करेंगे? लेकिन एक बात तय है कि अगर वे अगले विश्व कप में इसी टीम के साथ और इसी दृष्टिकोण के साथ जाएंगे तो नतीजा भी इसी तरह का होगा।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited