भारत-पाकिस्तान मैच के किस्से: डेब्यू मैच में 20 साल के भारतीय खिलाड़ी ने वो गालियां खाई, जो आती तक नहीं थी

Virender Sehwag VS Pakistan Cricket Team: भारत के पूर्व क्रिकेट वीरेंद्र सहवाग तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते रहे हैं। एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपने डेब्यू मैच सहित अन्य मुद्दों पर बेबाक होकर अपनी बातें कहीं।

वीरेंद्र सहवाग और शोएब अख्तर। (फोटो - Instagram)

Virender Sehwag VS Pakistan Cricket Team: भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। मैदान पर आते ही सभी गेंदों को बाउंड्री के पार पहुंचने में लग जाते थे। लेकिन उनका डेब्यू मैच कुछ खास नहीं रहा था। सहवाग ने एक अप्रैल 1999 को पाकिस्तान के खिलाफ मोहली में डेब्यू किया था। न्यूज 18 के चौपाल में बात करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने अपने डेब्यू मैच के दौरान के किस्से बताए। उन्होंने कहा मेरा डेब्यू कुछ खास नहीं रहा था। दो गेंद का सामना किया था और एक रन बनाकर वापस लौट आया था।

क्रीज तक गालियां देते गए थे पाक खिलाड़ी

डेब्यू मैच को लेकर सहवाग ने बताया कि वह आज भी याद है। भारत और पाक का मैच मोहाली में खेला जा रहा था। वहां का ड्रेसिंग रूम और बाउंड्री लगा हुआ है। मैं बल्लेबाजी करने जा रहा था। उस दौरान बाउंड्री पर खड़े शोएब अख्तर ने 30 यार्ड तक गाली देते गए थे। उसके आगे शाहिद अफरीदी ने टेकओवर कर लिया, जो मुझे क्रीज तक गाली देते हुए गए थे। इस दौरान उन्होंने 20 साल के लड़के को वो गालियां दी, जो उसको आती तक नहीं थी। इसके बाद जब मैं आउट होकर डेसिंग रूम आया तो उसके बाद संकल्प लिया कि इनके खिलाफ कुछ करना होगा और उनकी गालियां बंद करनी होगी। इसके बाद मैं उनको गालियां दूंगा।

End Of Feed