हार्दिक पांड्या ड्रॉप! रोहित-कोहली नहीं करेंगे ओपनिंग, T20 वर्ल्ड कप के लिए सहवाग ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग 11

Team India playing xi for T20 World Cup 2024: जून में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग 11 कैसी होगी इसे लेकर चर्चाओ का बाजार गर्म है। इसी बीच पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने अपनी बेस्ट प्लेइंग 11 का चयन कर दिया है।

वीरेंद्र सहवाग की प्लेइंग 11 (फोटो AP/X)

Team India playing xi for T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने जून में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग 11 का चयन किया है। सहवाग ने अपनी प्लेइंग 11 में शुभमन गिल से पहले यशस्वी जायसवाल को शामिल किया है। उनकी टीम से ये साफ होता है कि रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करने वाले हैं। जिसका मतलब है कि विराट कोहली तीसरे नंबर पर खेलने वाले हैं।

सूर्यकुमार यादव वीरेंद्र सहवाग के नंबर 4 होंगे और विकेटकीपर के रुप में बाद ऋषभ पंत खेलेंगे। सहवाग ने कहा कि रिंकू सिंह या शिवम दुबे में से किसी एक को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी। शिवम दुबे ने सीएसके के लिए धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 300 से अधिक रन बनाकर आईपीएल 2024 में आग लगा दी है। दूसरी ओर, रिंकू ने भारत के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन आईपीएल 2024 में अब तक उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले हैं।

हार्दिक पांड्या को नहीं किया शामिल

वीरेंद्र सहवाग ने अपनी टीम में स्पिनर्स के रुप में कुलदीप और रवींद्र जडेजा को शामिल किया है। क्लब फेरी पॉडकास्ट में सहवाग ने प्लेइंग 11 को लेकर भविष्यवाणी करते हुए हार्दिक पांड्या को शामिल नहीं किया। हार्दिक पंड्या को अंतिम एकादश से बाहर करने पर सहवाग ने कहा कि हार्दिक भारत की टीम में होंगे लेकिन उन्हें शुरुआती एकादश में जगह बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है।

End Of Feed