'टॉप प्लेयर्स ब्रेक लेते हैं और नए खिलाड़ी आते हैं लेकिन...', सहवाग ने भारतीय टीम के सेलेक्शन पर उठाए सवाल

Virender Sehwag on Team India Selection: पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय टीम के आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 से शर्मनाक तरीके से बाहर होने के बाद सेलेक्शन पर सवाल उठाया है। भारत को ए़डिलेड में खेले गए सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी।

भारतीय खिलाड़ी

भारतीय खिलाड़ी

भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप 2022 की तैयारी के लिए पिछले 11 महीनों में नौ द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेलीं, जिसमें उसे छह मजबूत टीमों का सामना करना पड़ा। भारत ने न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना दमखम दिखाया। भारत को शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला और उसकी टी20 रैंकिंग में सुधार हुआ। साथ ही भारत टी20 विश्व कप खिताब जीतने के प्रमुख दावेदारों में शामिल हो गया। हालांकि, भारतीय टीम एक बार फिर बड़े मंच पर अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रही और गुरुवार को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

भारत के बाहर होने के बाद कई पूर्व क्रिकेटर्स ने ऑस्ट्रेलिया में रोहित ब्रिगेड के प्रदर्शन की आलोचना की है। इस लिस्ट में पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का भी नाम जुड़ गया है, जिन्होंने टीम सेलेक्शन पॉलिसी पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि सीनियर खिलाड़ियों का द्विपक्षीय सीरीज के दौरान आराम करना जारी है, जिससे युवा प्लेयर्स को मैदान पर उतरने का मौका मिलता है। लेकिन जब विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंटों की बात आती है तो यह सीनियर खिलाड़ी वापस आते हैं और टीम हार जाती है।

सहवाग ने क्रिकबज पर बातचीत के दौरान कहा, 'आप घर में द्विपक्षीय सीरीज जीत रहे हैं, लेकिन आपको यह देखने की जरूरत है कि आपके कितने टॉप प्लेयर्स उसमें खेल रहे हैं। वे आमतौर पर ब्रेक लेते हैं और नए खिलाड़ी उतरते हैं, जो द्विपक्षीय सीरीज में जीत हासिल करते हैं। अगर नए खिलाड़ी उसमें जीत रहे हैं तो फिर उन्हें विश्व कप में क्यों नहीं आजमाया जा सकता।'

उन्होंने आगे कहा, 'आपको नहीं मालूम। ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जो बिलकुल निडर होकर क्रिकेट खेलते हैं। ईशान किशन, संजू सैमसन, पृथ्वी शॉ और ऋतुराज गायकवाड़ निडर खिलाड़ी हैं। ये सभी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं और रन बनाते हैं। न्यूजीलैंड दौरे के लिए सीनियर्स को आराम दिया गया है और कई युवा दमखम दिखाने के लिए तैयार हैं। अगर वे न्यूजीलैंड में जीतेंगे तो उन्हें क्या इनाम मिलेगा? इसलिए, सीनियर्स पर दबाव होना चाहिए। उन्हें बताया जाना चाहिए कि ऐसे लड़के हैं जो अच्छा स्कोर कर रहे हैं। अगर सीनियर्स अच्छा प्रदर्शन नहीं करेंगे तो उन्हें बोर्ड द्वारा बहुत-बहुत धन्यवाद कहा जा सकता है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

मोहम्मद अकरम author

मोहम्मद अकरम को राजनीति और खेल की दुनिया में गहरी दिलचस्पी है। अकरम को घटनाओं और किस्सों की बारीकियों में गोता लगाना पसंद है। 6 साल से ज्यादा का पत्रक...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited