AUS vs SA: गाबा में 2 दिन में बजा दक्षिण अफ्रीका का बाजा, क्रिकेट पंडितों पर जमकर बरसे सहवाग

गाबा में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया सीरीज का पहला टेस्ट दो दिन भी नहीं चला और महज 142 ओवर में खत्म हो गया। ऐसे में वीरेंद्र सहवाग में क्रिकेट समीक्षकों और भारत में स्पिन पिचों पर सवाल उठाने वालों को आड़े हाथों लिया है।

वीरेंद्र सहवाग( साभार @virendersehwag)

ब्रिस्बेन: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला गया सीरीज का पहला टेस्ट मैच महज 2 दिन में 143.5 ओवर में खत्म हो गया। तेज गेंदबाजों के दबदबे वाले इस मुकाबले में दो दिन में 34 विकेट गिरे और अंत में बाजी मेजबान टीम के हाथ लगी। ऑस्ट्रेलिया ने अंत में 6 विकेट के अंतर से जीत दर्ज की तो सहवाग ने दुनियाभर के क्रिकेट पंडितों को आड़े हाथ ले लिया।

भारत में ऐसा होता तो हो जाती टेस्ट क्रिकेट की हत्या सहवाग ने भारत की टर्निंग पिचों पर दो-तीन दिन में टेस्ट मैच खत्म होने पर पिच को खराब बताने वाले क्रिकेट समीक्षकों या कहें पंडितों का आड़े हाथ लेते हुए उनके दोगले व्यवहार के लिए लताड़ लगाई है। सहवाग ने ट्वीट करके कहा, 142 ओवर में मैच खत्म हो गया और दो दिन भी नहीं चला और ये लोग इस बात पर लेक्चर देते हैं कि किस तरह की पिचों की जरूरत है। अगर ऐसा भारत में हुआ होता तो वो इसे टेस्ट क्रिकेट की मौत करार दे देते और कहते की इस वजह से टेस्ट क्रिकेट बर्बाद हो रहा है। ऐसा नहीं होना चाहिए। ऐसा दोहरा चरित्र अपने आप में विशिष्ट है।'

मैदान पर खींच दी थीं लकीरें: हेडेनमैच के खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के उपकप्तान स्टीव स्मिथ ने गाबा की इस पिच को अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया में देखी सबसे चुनौतीपूर्ण पिच करार दिया। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडेन ने पिच पर टिप्पणी करते हुए कहा, मैंने इतनी घास वाली पिच कभी नहीं देखी। मैं जब मैदान पर पिच का मुआयना करने पहुंचा तो मुझे लगा कि उन्होंने मैदान पर केवल पिच की आउट लाइन खीच दी हैं।

End Of Feed