जरूरत से ज्यादा लीग होने पर सहवाग ने कहा, मुझे कोई शिकायत नहीं होगी टी20 क्रिकेट से अगर..

Virender Sehwag on T20 and Test Cricket: वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि टी20 क्रिकेट से अगर आक्रामक टेस्ट खिलाड़ी उभरता है तो उन्हें कोई शिकायत नहीं होगी क्योंकि ऐसे बल्लेबाज दर्शकों को स्टेडियम खींचने में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि आप खेल के छोटे प्रारूप की तरफ आकर्षित होने का दोष युवाओं पर नहीं मढ़ सकते क्योंकि यह वित्तीय तौर व्यावहारिकता भी प्रदान करता है।

वीरेंद्र सहवाग (Instagram)

मुख्य बातें
  • टी20 क्रिकेट को लेकर वीरेंद्र सहवाग का बयान
  • वीरू को टी20 से शिकायत नहीं अगर आक्रामक टेस्ट क्रिकेटर निकलें
  • युवाओं का नहीं दोष कि वे छोटे प्रारूप की तरफ हो रहे हैं आकर्षितः सहवाग

भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने कहा कि टी20 क्रिकेट से अगर आक्रामक टेस्ट खिलाड़ी उभरता है तो उन्हें कोई शिकायत नहीं होगी क्योंकि ऐसे बल्लेबाज दर्शकों को स्टेडियम खींचने में सफल होंगे।

भारत के सबसे सफल टेस्ट सलामी बल्लेबाजों में शामिल सहवाग को दिल्ली प्रीमियर लीग के शुरुआती सत्र का ब्रांड दूत बनाया गया है। उन्होंने कहा कि आप खेल के छोटे प्रारूप की तरफ आकर्षित होने का दोष युवाओं पर नहीं मढ़ सकते क्योंकि यह वित्तीय तौर व्यावहारिकता भी प्रदान करता है।

सहवाग ने लीग से जुड़े एक कार्यक्रम में कहा, "इंग्लैंड जिस तरह से टेस्ट क्रिकेट खेल रहा है, पांच रन प्रति ओवर की दर से रन बना रहा है। हमारे खेलने के दिनों में ऑस्ट्रेलिया लगभग चार रन प्रति ओवर की दर से रन बनाता था। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि यदि आप आक्रमण कर सकते हैं तो आप अपनी टीम को टेस्ट मैच जीतने के अधिक मौके देते हैं।’’

End Of Feed