राजनीति में आने के सवाल पर सहवाग ने तोड़ी चुप्पी, क्रिकेटरों और फिल्मकारों को दी खास सलाह

टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने राजनीति में आने को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वह कॉमेंट्री करके खुश हैं और राजनीति में आने की उनकी कतई इच्छा नहीं है। सहवाग उस सवाल का जवाब दे रहे थे जिसमें उनसे कहा गया कि आपको गंभीर से पहले सांसद बन जाना चाहिए।

वीरेंद्र सहवाग (साभार-ICC)

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने मंगलवार को कहा कि खिलाड़ियों को राजनीति में आने से बचना चाहिए और जो राजनीति में उतरते हैं वे केवल ‘ अहंकार और सत्ता की भूख’ के लिए ऐसा करते हैं। सहवाग ने ट्विटर पर लिखा,‘‘ मेरी राजनीति में कतई दिलचस्पी नहीं है। पिछले दो चुनावों में दोनों बड़ी पार्टियों ने मुझसे संपर्क किया था।’’

उन्होंने कहा,‘‘ मेरा मानना है कि फिल्मी सितारों और खिलाड़ियों को राजनीति में नहीं उतरना चाहिए क्योंकि अधिकतर अपने अहंकार और सत्ता की भूख के लिए राजनीति में आते हैं और लोगों के लिए मुश्किल से वास्तविक समय निकाल पाते हैं। कुछ अपवाद हो सकते हैं लेकिन अधिकतर पीआर के लिए ऐसा करते हैं।’’

सहवाग ने सांसद बनने के सवाल पर दिया जवाब

End Of Feed