आदिपुरुष देखने के बाद नजफगढ़ के नवाब वीरेंद्र सहवाग ने बताया, 'बाहुबली ने कटप्पा को क्यों मारा'?

नजफगढ़ के नाम से विख्यात वीरेंद्र सहवाग ने आदिपुरुष फिल्म के निर्माताओं की फिल्म देखने के बाद अपने जाने पहचाने अंदाज में चुटकी ली है। उन्होंने फिल्म देखने के बाद बताया बाहुबली ने कटप्पा को क्यों मारा?

वीरेंद्र सहवाग( साभार Virender Sehwag)

नई दिल्ली: सोशल मीडिया में अपने चुटकीले अंदाज और कमेंट्स के लिए जाने जाने वाले नजफगढ़ के नवाब वीरेंद्र सहवाग भी आदिपुरुष फिल्म को लेकर चल रही बहस में कूद गए हैं। उन्होंने इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया में अपने अंदाज में चुटकी ली है। रामायण की कहानी से प्रेरित बताई जा रही इस फिल्म के डायलॉग्स मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं। जिन्होंने बाहुबली फिल्म की भी हिंदी के डायलॉग्स लिखे थे। ऐसे में सहवाग ने बाहुबली फिल्म के बहाने आदिपुरुष को आड़े हाथों लिया है।

अब पता चला बाहुबली ने कटप्पा को क्यों मारा?

सहवाग ने आदिपुरुष फिल्म देखने के बाद टिप्पणी करते हुए लिखा, 'आदिपुरुष देखकर पता चला कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?' सहवाग की इस टिप्पणी के बड़े मायने हैं। बाहुबली फिल्म में अपने शानदार अभिनय के बल पर ही प्रभाष अखिल भारतीय स्टार बने थे। वहीं शानदार पटकथा लिखने वाले मनोज मुंतशिर को भी वाहवाही मिली थी। फिल्म के पहले और दूसरे भाग के बीच बाहुबली को कटप्पा ने क्यों मारा ये यक्ष प्रश्न की तरह दर्शकों के दिमाग में अटका पड़ा था। ये सस्पेंस फिल्म के दूसरे भाग के रिलीज होने का बाद खत्म हुआ। लेकिन इस सवाल पर जमी धूल को सहवाग ने नए अंदाज में साफ कर दिया है।

End Of Feed