जैसा बाप, वैसा बेटा...वीरेंद्र सहवाग के बेटे ने जड़ा आतिशी दोहरा शतक

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व आतिशी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बड़े बेटे ने कूच विहार ट्रॉफी में मेघालय के खिलाफ आतिशी बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जड़ दिया।

आर्यवीर सहवाग (साभार Twitter)

मुख्य बातें
  • वीरेंद्र सहवाग के बेटे ने मचाया कूच विहार ट्रॉफी में धमाल
  • मेघालय के खिलाफ खेली 229 गेंद में 200 रन की पारी
  • आईपीएल में शामिल होने का देख रहे हैं सपना

नज़फगढ़ के नवाब के नाम से विश्व विख्यात टीम इंडिया के पूर्व आतिशी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बड़े बेटे आर्यवीर पिता की राह पर चल पड़े हैं। आर्यवीर ने कूच विहार ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेलते हुए मेघालय के खिलाफ पिता के अंदाज में आतिशी दोहरा शतक जड़ा और एक विशिष्ट उपलब्धि अपने नाम कर ली।

229 गेंद में खेली 200 रन की नाबाद पारी

शिलांग के एमसीए क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे मुकाबले के दूसरे दिन आर्यवीर ने दोहरा शतक जड़ा। इससे पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेघालय की टीम 260 रन बनाकर ढेर हो गई। इसके जवाब में खेलने उतरी दिल्ली की टीम को आर्यवीर और अर्नव बुग्गा ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 180 रन की साझेदारी की। बुग्गा शतक जड़कर आउट हुए लेकिन आर्यवीर दूसरे छोर पर डटे रहे है और एक शानदार दोहरा शतक जड़ दिया। दिन का खेल खत्म होने पर वो 229 गेंद में 200 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 34 चौके और 2 छक्के जड़े।

वीनू मांकड़ ट्रॉफी में टीम को दिलाई थी जीत

आर्यवीर ने इसी साल अक्तूबर में दिल्ली के लिए वीनू मांकड़ ट्रॉफी में शानदार शुरुआत की और मणिपुर के खिलाफ मुकाबले में 49 रन की पारी खेलकर दिल्ली को 6 विकेट से जीत दिलाई थी।

End Of Feed