IPL2023: न शुभमन न विराट, सहवाग ने चुने IPL 2023 के टॉप 5 बल्लेबाज

IPL 2023: आईपीएल 2023 की फाइनलिस्ट तय हो चुकी हैं। इस पहले वीरेंद्र सहवाग ने इस सीजन के टॉप 5 बल्लेबाज को चुना है। आश्चर्य की बात यह है कि उन्होंने इसमें टीम इंडिया के दो टॉप बल्लेबाज को नहीं चुना है। सहवाग के इस टॉप 5 बल्लेबाजों में न गिल हैं और न ही विराट कोहली।

virendra sehwag pick top five batter ipl 2023

वीरेंद्र सहवाग और शुभमन गिल (साभार-IPL)

मुख्य बातें
  • वीरेंद्र सहवाग ने चुने आईपीएल के 5 बल्लेबाज
  • शुभमन गिल और विराट को नहीं मिली जगह
  • मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज को दी प्राथमिकता

आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला 28 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला वर्ल्ड के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस आईपीएल में कई युवा गेंदबाजों ने अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया तो पहली बार आईपीएल खेल रहे बल्लेबाजों ने भी खूब तारीफें बटोरी ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने पसंद के पांच बल्लेबाज को चुना है जिसने उन्हें प्रभावित किया है। आश्चर्य की बात यह है कि उनकी पसंद में न ऑरेंज कैप होल्डर शुभमन गिल का नाम है न स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का नाम है।

शुभमन गिल इस सीजन में तीन तो विराट कोहली 2 शतक लगा चुके हैं। गिल तो 851 रन बनाकर ऑरेंज कैप की सूची में टॉप पर हैं। मुंबई के खिलाफ क्वालीफायर 2 में उन्होंने 60 गेंद पर 129 रन की पारी खेली और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।

सहवाग ने चुने टॉप 5 बल्लेबाज

उन्होंने क्रिकबज से बात करते हुए कहा 'मेरे 5 क्रिकेट के पांडव। आईपीएल में पांच बल्लेबाजों के लिए मेरी पसंद। मैंने ज्यादा सलामी बल्लेबाज नहीं चुने हैं क्योंकि उन्हें काफी मौके मिलते हैं। मेरे दिमाग में जो पहला बल्लेबाज आता है वह है रिंकू सिंह। मुझे नहीं लगता कि आप मुझसे कारण पूछेंगे। क्योंकि ऐसा कभी नहीं हुआ कि किसी बल्लेबाज ने लगातार पांच छक्के जड़कर टीम को मैच जिताया हो।

दूसरे मध्यक्रम के बल्लेबाज शिवम दूबे हैं। उन्होंने 33 छक्के लगाए हैं, उनका स्ट्राइक-रेट 160 से अधिक है। पिछले कुछ सीजन खास नहीं रहे लेकिन इस साल वह स्पष्ट मानसिकता के साथ आए कि उन्हें आकर छक्के लगाने हैं'

तीसरे नंबर पर एक और सलामी बल्लेबाज हैं। मुझे उसका नाम लेना है क्योंकि उसकी शानदार बल्लेबाजी ने मुझे उसे लेने के लिए मजबूर किया है वो हैं यशस्वी जायसवाल। फिर सूर्या का नंबर आता है, क्योंकि वह फॉर्म में नहीं था। इंटरनेशनल मैच में वह लगातार शून्य पर आउट हो रहे थे। आखिरी नंबर पर मैं सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन का नाम लेना चाहूंगा जो मीडिल ऑर्डर में अच्छा रन बना रहे थे।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited