Vivian Richards Big Statement: वेस्टइंडीज दिग्गज विवियन रिचडर्स ने टीम इंडिया को लेकर कह दी बड़ी बात, बोले- मैं तुम्हारे साथ हूं

Vivian Richards Big Statement: टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 मुकाबले में सोमवार को टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। इस मुकाबले से पहले महान बल्लेबाज विवियन रिचडर्स ने टीम इंडिया को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अगर वेस्टइंडीज टी20 विश्व कप में पहले बाहर हो जाती है तो वह भारतीय टीम की हौसलाअफजाई करेंगे।

Vivian Richards Big Statement, Vivian Richards, Vivian Richards Statement, Vivian Richards Reaction, Vivian Richards Statement vs India, West Indies vs South Africa, WI vs SA, T20 World Cup 2024, T20 World Cup 2024 Updates, IND vs AUS

विवियन रिचडर्स ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों से की मुलाकात। (फोटो- BCCI Twitter)

तस्वीर साभार : भाषा

Vivian Richards Big Statement: महान बल्लेबाज विवियन रिचडर्स ने भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम का दौरा करके रोहित शर्मा और टीम से कहा कि अगर वेस्टइंडीज टी20 विश्व कप में पहले बाहर हो जाती है तो वह भारतीय टीम की हौसलाअफजाई करेंगे। रिचडर्स बांग्लादेश और भारत के बीच सुपर आठ चरण के मैच के बाद फील्डिंग मेडल देने भारतीय ड्रेसिंग रूम में आये थे।

उन्होंने कहा,‘बेहतरीन प्रदर्शन । इतनी दमदार टीम से मैं क्या कहूं । आपका प्रदर्शन अभी तक अच्छा रहा है और मैं इतना ही कहूंगा कि अगर वेस्टइंडीज टीम नहीं जीत पाती है तो मैं आपके साथ हूं।’ उन्होंने कहा,‘वेस्टइंडीज का होने के नाते आपको यहां देखकर अच्छा लग रहा है।’

बीसीसीआई ने यह वीडियो पोस्ट की है। रिचडर्स ने फील्डिंग मेडल सूर्यकुमार यादव को दिया जिन्होंने स्क्वेयर लेग पर लिटन दास का शानदार कैच लपका था। उन्होंने ऋषभ पंत की तारीफ करते हुए कहा,‘उस हादसे के बाद तुम्हे यहां देखकर अच्छा लग रहा है। अगर नहीं आते तो हम एक बेहतरीन प्रतिभा को खो देते । तुम्हे इस तरह खेलते देखकर बहुत अच्छा लग रहा है । शानदार प्रदर्शन।’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited